दिवाली का त्योहार आ रहा है और सभी अपने अपने घरों मे रंगोली बनाते है और कई लोग तो रंगोली बनाना बहुत पसंद करते है आज हम आपके लिए आसान तरीके से बनाई जाने वाली रंगोली लेकर आए है आप के घर में मौजूद चीज़ो से हम आज रंगोली बनाएगे तो आईए जानते है कैसे ?
कॉटन बर्ड से
जैसे की आप देख सकते है इस रंगोली को कितनी आसान और सूंदर है आप अपने घर में पड़ी थाली और कॉटनबर्ड से भी रंगोली बना सकती है इसको बनाना बहुत आसान है।
चूड़ी से
बेहद खूबसूरत और आसान रंगोली आप बँगलेस के साथ बना सकती है इसमें आप घर में मौजूद थाली का इस्तेमाल कर सकती है इस से आपकी बेहतरीन रंगोली बनकर त्यार हो जाएगी।
कॉटनबर्ड और माचिस की तीली और चूड़ी से
ये रंगोली जितनी देखने में मुश्किल लग रही है उतनी ही आसान है ये एक मोर की रंगोली है इसमें आप चूड़ीओ का और कॉटनबर्ड का इस्तेमाल जिस से ये सूंदर बन जाए गईऔर आकर्षित लगेगी कर सकते है।
फेविकोल के शीशी और माचिस की तीली से
आप इस सूंदर सी रंगोली को भी बना सकते है इसमें आप फेविकोल को शीशी जो इस्तेमाल कर सकते है और माचिस के तितली से इसमें अच्छे से डिज़ाइन बना सकते है।
कोंब से और तीली और चूड़ी से
जैसे की आप देख रहे है इस रंगली को ये रंगोली आप चूड़ी और कोंब से बना सकते है इस में माचिस की तीली का भी इस्तेमाल होगा। इस बड़े से फुल में जब हम कोंब से डिज़ाइन बना देंगे तो और भी आकर्षित बना देती है और दूसरी रंगोली में हम चूड़ी से बहुत से डिज़ाइन बना सकते है घर पर पड़ी चीज़ो से हम बहुत से डिज़ाइन बना सकते है लोग मार्किट से बानी बनाई रंगोली का चार्ट लेकर आते और फिर उस पर रंगोली बनाते है पर हम बहुत आसान और सूंदर रंगोली घर पर पड़ी चीज़ो से बना सकते है।