जंजीर वाली ड्रेस पहनना उर्फी जावेद को पड़ गया भारी, ऐसे जख्म हुए कि…

Deepak Pandey
2 Min Read

बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों का दिल जीतने वाली उर्फी जावेद हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। उनके अतंरगी कपड़े सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं। एक्ट्रेस बीते दिन मुंबई में टॉपलेस होकर गले में सिर्फ जंजीरों की माला पहनी हुई दिखाई दी थीं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने जालीदार रिस्की शॉर्ट स्कट पहनी हुई थीं। एक्ट्रेस का ये लुक दिन भर चर्चा में रहा था।Urfi Javed Stands Out In An Outfit Made With Layer Of Chains

अब दूसरे दिन ही एक्ट्रेस ने एक तस्वीर इंटाग्राम पर शेयर की है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। उन्होंने तस्वीर के जरिए अपना दर्द बयां किया है। उनकी इस तस्वीर को देखकर एक कहावत तो सच होती दिख रही है कि सुंदर दिखाने के लिए दर्द से गुजरना तो पड़ता ही है।उर्फी जावेद को जंजीरों वाली ड्रेस पहनना पड़ा भारी, जख्म देखकर कांप उठेगी आपकी रूह एक्ट्रेस ने अपनी गर्दन की तस्वीर शेयर की है, उसमें लोहे की जंजीरों की वजह से उनके गले पर लाल रंग के निशान बने हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने अपनी दो तस्वीरें बिफोर और ऑफ्टर ड्रेस की शेयर की है। उनकी ऑफ्टर ड्रेस वाली तस्वीर देखकर हर कोई हैरान है।Urfi Javed was seen wearing chains and locks around his neck, people said  this time it is too much - - indianexpres

उर्फी का अंदाज ही बनाता है उसे अलग

इसके बाद एक्ट्रेस उर्फी जावेद ब्रालेस ओपन शर्ट लुक में नजर आई हैं। ब्लू कलर की शर्ट और खाकी कलर के ट्राउजर में उर्फी काफी किलर पोज देती दिखी हैं। एक्ट्रेस ने गले में ब्लू कलर का नेकपीस पहना हुआ है। ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों में उर्फी का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। Urfi Javed ने पहनी Dress पर भूल गई Chain लगाना Viral Video | Boldsky -  video Dailymotionएक्ट्रेस हमेशा से ही अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती दिखाई दे रही हैं। लुक अच्छा हो या फिर बुरा दोनों में वो बेहद ही कॉन्फिडेंट नजर आती हैं। दुनिया उर्फी के बारे में कुछ भी कहें वो अपने आप में मस्ती रहती दिख रही हैं। बस उर्फी का यहीं अंदाज उन्हें सबसे अलग और निराला बना देता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *