दर्शकों ने फिल्मों में धाकड़ पुलिस अधिकारी के रूप में कई अभिनेताओं को देखा है, जिसमें सलमान खान यानी चुलबुल पांडे काफी पॉपुलर हैं। लेकिन अब वेब सीरीज की दुनिया में भी जांबाज पुलिस अफसर मौजूद हैं। मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी ने ओटीटी की दुनिया में कदम रख दिया है और वह अपनी पहली वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ लेकर आ रहे हैं, जिसके जरिए रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शामिल हो गए हैं। सिद्धार्थ इस सीरीज में एक पुलिस अफसर की भूमिका में जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे। हालांकि, सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले कई स्टार्स वेब सीरीज में पुलिस अफसर का किरदार निभाकर धमाल मचा चुके हैं। आइए आपको उन सितारों के नाम बताते हैं।
रवीना टंडन (आरण्यक)
रवीना टंडन इन दिनों अपनी फिल्म ‘केजीएफ 2’ की सफलता के लिए खुश हैं लेकिन इससे पहले वह वेब सीरीज ‘आरण्यक’ में एक दमदार पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आई थीं, जो कानून तोड़ने वालों की कमर तोड़ने का काम करती है। रवीना के किरदार का नाम इंस्पेक्टर कस्तूरी डोगरा था। सीरीज में अभिनेत्री ने अपनी एक्टिंग से खूब वाहवाही लूटी। अभिनेत्री की ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर है।
सैफ अली खान (सेक्रेड गेम्स)
सैफ अली खान फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी नजर आते है। उन्होंने चर्चित वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में पुलिस अफसर का किरदार निभाया था, जिसमें उनके काम को खूब पसंद किया गया। सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।
शेफाली शाह (दिल्ली क्राइम)
शेफाली शाह को भी अपने कॉप किरदार के लिए खूब तारीफ हासिल हुई थी। उन्होंने वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का दमदार किरदार निभाया था। सीरीज में साल 2012 में हुए दिल्ली गैंगरेप और हत्या की कहानी की दिखाया गया है।
मोहित रैना (भौकाल)
मोहित रैना ने एम एक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘भौकाल’ में जांबाज आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा का किरदार निभाया था और उनके इस किरदार को खूब पसंद किया गया। सीरीज के दो सीजन अब तक आ चुके हैं। इस सीरीज में मुजफ्फरनगर की कहानी है, जिसे अपराध की राजधानी कहा जाता है। अब कैसे नवनीत सिकेरा इस शहर को साफ करते हैं, ये आप सीरीज में देख सकते हैं।
जोया हुसैन (ग्रहण)
जोया हुसैन वेब सीरीज ‘ग्रहण’ में एसपी अमृता सिंह की भूमिका में नजर आई थीं। ‘ग्रहण’ हॉटस्टार की पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है, जिसमें साल 1984 में हुए सिख दंगों की कहानी दिखाई गई थी। वेब सीरीज में जोया हुसैन को 1984 सिख विरोधी दंगों की जांच की जिम्मेदारी मिलती है। अब वह कैसे इसे पूरा करती है ये आपको सीरीज देखकर ही पता चलेगा।
लारा दत्ता (हंड्रेड)
इस लिस्ट में लारा दत्ता का नाम भी शामिल है, जो वेब सीरीज ‘हंड्रेड’ में एक धाकड़ पुलिस अफसर सौम्या शुक्ला के किरदार में थीं। सौम्या असल में आईएफएस को छोड़कर आईपीएस बनती है। सीरीज के आठ एपिसोड हैं, जिन्हें आप हॉटस्टार पर आसानी से देख सकते हैं।
जयदीप अहलावत (पाताल लोक)
जयदीप अहलावत अपनी सीरीज ‘पाताल लोक’ के लिए जाने जाते हैं। इस सीरीज में उन्होंने हाथीराम पुलिस वाले का रोल निभाया था। सीरीज में वह मीडिया टाइकून संजीव मेहरा (नीरज कबी) की हत्या के केस को सुलझाते हुए दिखते हैं। इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया।
अमित सियाल (मिर्जापुर)
क्राइम वेब सीरीज को पसंद करने वालों ने ‘मिर्जापुर’ ना देखी हो, ये शायद ही हो सकता है। इस सीरीज में शहर का गुंडाराज को दिखाया गया था। लेकिन इस गुंडाराज को खत्म करने की जिम्मेदारी अमित सियाल उठाते हैं। ‘मिर्जापुर’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था।
ऋचा चड्ढा (कैंडी)
साल 2021 आई वेब सीरीज ‘कैंडी’ दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी। इस सीरीज में कलाकारों ने लोगों को आखिर तक बांधे रखने का काम किया था, जिसमें ऋचा चड्ढा भी एक हैं। ‘कैंडी’ में ऋचा चड्ढा ने डीएसपी रत्ना संखवार का रोल प्ले करके खूब वाहवाही बटोरी थी।
स्वरा भास्कर (फ्लैश)
स्वरा भास्कर सिनेमा जगत की वर्सटाइल अभिनेत्री हैं। उन्होंने वेब सीरीज ‘फ्लैश’ में क्राइम ब्रांच की अफसर राधा नौटियाल का किरदार निभाया था। स्वरा की एक्टिंग ने इस सीरीज में भी दिल जीत लिया था। उनका धाकड़ अंदाज फैंस को खूब पसंद आया। ये सीरीज अमेजन प्राइम पर मौजूद है।