भगवान राम ने बदल दी  जिस की जिंदगी , जाने कौन है यह राम के सबसे बड़े  भक्त  

रामानंद सागर ने साल 1987 में रामायण टीवी सीरीज़ बनाई थी। इस सीरीज़ का निर्माण, लेखन, और निर्देशन रामानंद सागर ने ही किया था।

यह सीरीज़ 25 जनवरी, 1987 से 31 जुलाई, 1988 तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुई थी।  इस सीरीज़ में 78 एपिसोड थे, और हर एपिसोड 35 मिनट का था।

रामानंद सागर ने साल 1976 में चरस नाम की फ़िल्म की शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड की यात्रा की थी. एक दिन काम खत्म होने के बाद, वो अपने चारों बेटों को लेकर एक कैफ़े गए।

वहां सभी ने रेड वाइन ऑर्डर की. वेटर वाइन के साथ एक बॉक्स भी लाया. इसी दौरान रामानंद सागर को रामायण बनाने का आइडिया आया।

रामानंद सागर के टीवी धारावाहिक रामायण में ये कलाकार थे। अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी, संजय जोग, अरविंद त्रिवेदी, दारा सिंह, बाल धुरी।

अरुण गोविल ने बताया मेरे परिवार वालों ने मना किया था कि मुझे रामायण में काम नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे मेरे करियर पर असर पड़ सकता है।

अरुण गोविल  कहते हैं कि मुझे नहीं पता था कि राम जी का किरदार कैसे प्ले करना है, लेकिन मैंने वैसे ही प्ले किया जैसी छवि मेरे मन में राम की थी।

अरुण गोविल ने कमाल की बात बताई. उन्होंने बताया कि एक बार वो एक तेलुगु फिल्म भगवान बालाजी का रोल प्ले कर रहे थे।  और काम के बीच में सिगरेट पी रहे थे।

ऐसे में एक सज्जन मेरे पास आकर नाराज हुए कि हम आपको भगवान मानते हैं और आप ये क्या कर रहे हैं. तभी से मेरी जिंदगी बदल गई. तब से मैंने समझ लिया कि किसी आस्था रखने वाले के मन को चोट नहीं पहुंचा।