अक्सर जब हम किसी चौराहे पर खड़े होते हैं या कोई जरूरी
काम में व्यस्त होते हैं तब हमें लगता है कि हम कंफ्यूज हो रहे हैं
उस समय हमें खुद को याद दिलाना चाहिए कि
हम कितने शानदार व्यक्ति हैं
जब भी आप महसूस करें तो खुद को याद दिलाएं कि
आप के पास सब कुछ है जो आपको चाहिए
भले ही आपके द्वारा किए गए काम नहीं देखते
लेकिन आप खुद को हमेशा इंस्पायर करते रहें
खुद से हमेशा कहना चाहिए कि "मेरा काम
लोगों को प्रेरित करता है"
हम सभी गलतियां करते हैं लेकिन अपनी
गलतियों से सीखना ही सबसे बड़ी कला है
रखुद को बेहतर बनाने की कोशिश
करें अतीत की बातों में ना डूबें
केवल तभी आप
अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं
खुद से प्यार करना और अपने काम से
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं होती
और भी कई जानकारी
के लिए जुड़े रहिए
जानने के लिए स्वाइप अप करें
Learn more