ठंड के मौसम में सिर्फ
चेहरा ही नहीं बल्कि पूरा शरीर ड्राई होने लगता है
इस मौसम में लोग फटी एड़ियों से बहुत
ज्यादा परेशान हो जाते हैं
आइए हम कुछ घरेलू उपाय जानते हैं
जिनसे आपकी यह समस्या खत्म हो जाएगी
फटी एड़ियों से निजात पाने के लिए आप
एक घरेलू स्क्रब बना सकते हैं
जिसमें आप चीनी, शहद और नींबू का इस्तेमाल
कर सकते हैं, इससे आपकी एड़ियों के डेड सेल्स निकल जाएंगे
फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए रात में इस
पर नारियल का तेल लगाइए और मौजे पहन लीजिए
इससे आपको फटी एड़ियों से निजात पाने
में काफी राहत मिलेगी, फटी एड़ियों पर वैसलीन भी लगा सकते हैं
फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए आप
कुछ देर तक गर्म पानी में पैर डालकर बैठ जाए
इसके बाद धीरे-धीरे उसको रगड़ कर
साफ़ करें फिर बादाम का तेल या नारियल का तेल लगाएं
ऐसी ही और स्टोरीज के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Learn more