इस महंगाई के जमाने में हर कोई पैसा बचाना चाहता है  

सिर्फ इसी वजह से कुछ दुकानदार मिलावट करना भी शुरू कर देते हैं

तो आज हम आपको बताएंगे कि दूध में मिलावट जानने का सबसे आसान तरीका क्या है जी हां! सही सुना आपने, मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट मौजूद है जिससे आप यह आसानी से पता लगा सकते हैं इस प्रोडक्ट का नाम लैक्टोमीटर है इस लेक्टोमीटर पर मिल्क और वाटर की रेंज लिखी होती है दूध में डुबोने पर अगर यह मिल्क की रेंज में डूबता है इसका मतलब दूध में कोई मिलावट नहीं है वहीं दूसरी ओर अगर दूध में डूबने पर यह वाटर की रेंज में डूब जाता है इसका मतलब उतना ही पानी मिला हुआ है आप अपने घर पर भी लैक्टोमीटर के द्वारा आसानी से दूध की मिलावट का पता लगा सकते हैं

जी हां! सही सुना आपने, मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट मौजूद है जिससे आप यह आसानी से पता लगा सकते हैं

इस प्रोडक्ट का नाम लैक्टोमीटर है

इस लेक्टोमीटर पर मिल्क और वाटर की रेंज लिखी होती है

दूध में डुबोने पर अगर यह मिल्क की रेंज में डूबता है इसका मतलब दूध में कोई मिलावट नहीं है

वहीं दूसरी ओर अगर दूध में डूबने पर यह वाटर की रेंज में डूब जाता है इसका मतलब उतना ही पानी मिला हुआ है

आप अपने घर पर भी लैक्टोमीटर के द्वारा आसानी से दूध की मिलावट का पता लगा सकते हैं

और भी कई जानकारी के लिए जुड़े रहिए

  जानने के लिए स्वाइप अप करें