कॉफ़ी विद करण के सीज़न 8 वें एपिसोड में नीतू कपूर और जीनत अमान , नीतू  कपूर ने अपने  क्रश  चाचा शम्मी कपूरके बारे में खोला राज 

कॉफी विद करण के सीजन 8 के 12वें एपिसोड में नीतू कपूर और जीनत अमान नजर आईं।

नीतू कपूर का असली नाम हरनीत कौर है। बाल कलाकार के रूप में उन्होंने 'बेबी सोनिया' के नाम से काम किया था। 1966 में आई फ़िल्म 'सूरज' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।

ज़ीनत अमान एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और ब्यूटी क्वीन हैं जो 1970 और 1980 के दशक की हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं।

कॉफी विद करण के इस एपीसोड में जीनत अमान और नीतू कपूर ने बताईं अपने मन की बातें. दोनों ने अपने करियर, जिंदगी और उसे देखने के नजरिये से दर्शकों को रूबरू कराया।

जीनत ने बताया कि नीतू को जब उन्होंने पहली बार पर्दे पर देखा तो वो उन्हें बहुत अच्छी लगीं।

नीतू ने जीनत की तारीफ में बताया कि ये उस जमाने में भी आज की महिला जैसी थीं, बोल्ड और बेबाक. ये अपने खाने में योगर्ट जैसी चीजों का इस्तेमाल करती थीं. अगर इन्हें सेक्सीनेस की दुकान कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

दोनों ने ही उस दौर को याद किया जब वो एक साथ पर्दे पर दिखीं. उन्होंने उन फिल्मों के नाम भी गिनाए और बताया कि उन्होंने धरमबीर, यादों की बारात, हीरालाल पन्नालाल, द ग्रेट गंबलर जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है।

स्टूडेंट ऑफ द इयर' की शूटिंग का किस्सा याद करते हुए बताया कि मैं हमेशा ऋषि कपूर को चिंटू अंकल कहता था. उन्होंने मुझे सख्त हिदायत दी थी कि मुझे सर या सिर्फ चिंटू कहना, ये अंकल-वंकल मत कहना।

नीतू सिंह ने बताया था कि उनका क्रश उनके चाचा शम्मी कपूर पर था. हालांकि, उन्होंने शम्मी कपूर के भतीजे ऋषि कपूर से 1980 में शादी की थी।