मुग़लो के हरम में हिजड़े क्यूँ रखें जाते थे?

किन्नर रखने की शुरुआत अकबर ने की थी

इसका उद्देश्य सिर्फ रानीयो पर नजर रखना ही नहीं था बल्कि ये प्रशिक्षित किन्नर युद्ध कलाओं और हथियार चलाने में भी पारंगत होते थे।

हरम में रानियों और नौकरों के बीच नाजायज संबंध काफी आम होते थे जो किसी भी बादशाह को शर्मसार करने के लिए काफी होते थे

इसलिए मुगलों ने हरम अपनी रानियों पर नजर रखने के लिए किन्नरों की सेना तैनात कर राखी थी किन्नरों का खौफ रानियों के सर चढ़ कर बोलता था

राजकुमारियों के साथ दी जाने वाली दासियों से क्या कार्य करवाए जाते थे ?