दिसंबर 2021 जाते-जाते सिनेमा प्रेमियों को बड़ा गिफ्ट देकर जाएगा। साल के आखिरी महीने सिनेमाघरों में बड़ी फिल्में तो रिलीज होंगी ही साथ ही साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फिल्मों के साथ वेबसीरीज का तांता लगा रहेगा। कंटेंट प्रेमियों के लिए दिसंबर महीना उत्साह से भरा रहेगा। इस महीने अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे सितारों की बहुप्रतीक्षित फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दें रही हैं । मिलन लुथारिया के निर्देशन में बनी सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ भी पहले हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देगी ।
अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ 3 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म मोहब्बत के जुनून की कहानी है जिसमें तारा सुतारिया लीड रोल में है। फिल्म का Trailer और गाने छाए हुए हैं। जिसके बाद अब दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार है।
बॉब बिस्वास
3 दिसंबर को ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर अभिषेक बच्चन की फिल्म ”बॉब बिस्वास” आ रही है। बॉब बिस्बास एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी है जो अपनी याददाश्त भूल चुका है। उसे साथी कॉन्ट्रैक्ट देते हैं ताकि वो अपना अधूरा काम पूरा कर सके। लेकिन दिमागी हालत के कारण बॉब अपना काम ही भूल जाता है। बॉब बिस्वास का निर्देशन दीया अन्नपूर्णा घोष ने किया है, जबकि इसका निर्माण शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और सुजॉय घोष ने किया है।
मनी हाइस्ट 5
नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित क्राइम सीरीज मनी हाइस्ट का पांचवा और आखिरी सीजन भी 3 दिसंबर को ही आ रहा है। इस भाग का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। मनी हाइस्ट ने अपने सभी सीजन में दर्शकों को बांधे रखा है । उम्मीद की जा रही है कि इस सीजन में भी लोगों को रोमांच देखने को मिलेगा।
कोबाल्ट ब्लू
नेटफ्लिक्स पर ही कोबाल्ट ब्लू 3 दिसम्बर को आएगी है। इस फिल्म में प्रतीक बब्बर लीड रोल में हैं। कोबाल्ट ब्लू का निर्देशन सचिन कुंदालकर ने किया है। फिल्म में निलय महनडेल और अंजलि शिवारमन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सचिन कुंदालकर के इसी नाम से आये उपन्यास पर आधारित है।
इनसाइड एज 3
3 दिसम्बर को ही अमेजन प्राइम वीडियो पर इनसाइड एज का तीसरा सीजन आने वाला है। इस सीरीज में विवेक ओबेरॉय, रिचा चड्ढा और आमिर बशीर मुख्य किरदारों में हैं। क्रिकेट और इस खेल की काली परतों को उघेड़ती इनसाइड एज एक जानदार सीरीज है जिसे काफी पसंद किया गया है।