जैकलीन-सुकेश कांड पर बन सकती है वेबसीरीज, फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है सब्जेक्ट

Deepak Pandey
3 Min Read

जैकलीन और सुकेश के रिश्ते को लेकर सुगबुगाहट फिल्मी गलियारों में चर्चा खूब है। अब खबर है कि उनकी लव स्टोरी को पर्दे पर उतारने की तैयारी हो रही है, जिसे OTT पर रिलीज किया जा सकता है। इस विषय पर डॉक्युमेंट्री या फिर वेब सीरीज बनाना काफी कारगर साबित हो सकता है। क्योंकि इस केस में कई पहलू है जिस पर लोगों का इंट्रेस्ट है। क्योंकि सुकेश ने जेल में रहकर इतने बड़े कारनामे को अंजाम दिया है। साथ ही साथ तिहाड़ जैसी सिक्योर्ड जेल के भीतर बैठा शख्स इतनी आसानी से 200 करोड़ की हेराफेरी कर ले ये बात गले नहीं उतरती है। लेकिन ये सही है।

सुकेश के साथ कोई हाईप्रोफाइल प्रोफेशनल टीम नहीं थी जिन्होंने दवा कंपनी के सीईओ की पत्नी से कई बार पैसों की उगाही की। वहीं इससे भी बड़ी बात ये है कि सुकेश ने ठगी के बाद कमाए पैसों को बॉलीवुड की उन हीरोइन्स पर लुटाना शुरु कर दिया जिनकी फैन फॉलोइंग तो हैं लेकिन वो काम के तलाश में हैं। इसी सिलसिले में सुकेश के हाथ जैकलीन जैसी बड़ी मछली फंस गई। करोड़ों के गिफ्ट का लालच देकर सुकेश ने अपने कांटें में जैकलीन, नोरा, शिल्पा शेट्टी जैसी एक्ट्रेस को फांस लिया। गिरफ्तारी के बाद जब सुकेश का भंडाफोड़ हुआ तो इन हसीनाओं के पैरों तले जमीन खिसक चुकी थी।

कई निर्माता इस बारे में बात कर रहे हैं कि आखिर किस तरह से इस स्टोरी को एक वेब सीरीज या डॉक्युमेंट्री के रूप में पेश किया जाए। 200 करोड़ रुपये की महाठगी करने वाले सुकेश ने जैकलीन को एक महिला केंद्रित सुपरहीरो फिल्म का लालच भी दिया था। सुकेश ने जैकलीन से कहा था कि वह उनके लिए 500 करोड़ रुपये के बजट की तीन पार्ट की फिल्म बनाएगा। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह वादा भी जैकलीन को लुभाने की प्लानिंग में से एक था। उसने जैकलीन से यह भी कहा था कि वह एंजेलिना जोली जैसी दिखती हैं और एक सुपरहीरो सीरीज की हकदार हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर की गई चार्जशीट में इस बात की ओर इशारा है कि सुकेश ने जैकलीन पर पानी की तरह पैसा बहाया। जूलरी, क्रॉकरी और इम्पोर्टेड पेट्स भी जैकलीन को गिफ्ट दिए गए।इन गिफ्ट को देखकर भी जैकलीन ने एक बारगी को सोचा होगा कि क्या मुर्गा हाथ लगा है। इसे धीरे-धीरे हलाल किया जाए लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो सका। दरअसल जैकलीन जिस सुकेश को सोने का अंडा देने वाली मुर्गी समझ रही थी वो दरअसल मुर्गी की शक्ल में छिपा काला कौव्वा था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *