मिस यूनिवर्स विजेता बनने पर क्या क्या मिलता है, मिस यूनिवर्स की सैलरी जाने

Ranjana Pandey
4 Min Read

मिस यूनिवर्स का ताज 21 वर्षो बाद भारत लौटा है। और ये काम। 21 वर्ष की हरनाज़ संधू ने किया है। जिसके वजह से आज पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। हरनाज़ संधू को पूरे विश्व से बधाइयां दी जा रही हैं।

सुष्मिता सेन और लारा दत्ता, जो खुद मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं, उन्होंने भी हरनाज़ को बधाइयां दीं और खास पोस्ट किया।

आपको बता दे की इसी के साथ हरनाज संधू को लेकर इंटरनेट पर सर्चेस बढ़ चुकी गई है, तो वहीं दूसरी तरफ लोगों में ये जानने की इच्छा हो रही है कि आखिर मिस यूनिवर्स जीतने पर हरनाज़ को या इस पैजन्ट की किसी विजेता को क्या-क्या दिया जाता है?

आपको बता दे की एक तरफ जहां मिस यूनिवर्स विजेता बनने पर सम्मान दी जाती है, तो वही दूसरी तरफ कई ऐसी जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं, जिनको निभाना ही होता है।

विजेता के लिए कुछ खास प्रोटोकॉल्स सेट करे जाते हैं, तो इसी के साथ ही उनको कई ऐसी लग्जरी सुविधाएं प्रदान की जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं विजेता बनने हर माह एक एम्प्लॉई की जैसे ही वेंटन भी दिया जाता है।

मिस यूनिवर्स में अब तक का सबसे महंगा ताज-

हरनाज कर संधू को मिस यूनिवर्स विजेता बनने के बाद मिलने वाली सुविधाओं की बात की जाए तो सबसे पहले उनके ताज की बात करते है जिसकी कीमत जानकर आप हैरान रह सकते है

बता दे की इस बार विजेता को Mouawad का Power of Unity Crown पहनाया गया है। जिसका वजन तकरीबन 1 किलो है, और इस ताज की कीमत तकरीबन 37 करोड़ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस ताज में कुल 1,725 हीरे लगे हुए हैं। वही इससे पहले ये क्राउन मिस यूनिवर्स 2019 और मिस यूनिवर्स 2020 की विजेता को पहनाया गया था।

हरनाज कौर संधू को रहने के लिए आने वाले एक वर्ष तक बेहद ही लग्जरी पैंटहाउस में रहने को दिए जाएगा। जो की मुफ्त रहने वाला है। ये पैंटहाउस न्यू यॉर्क में बना हुआ है। उन्हें ये स्पेस मिस अमेरिका के साथ साझा करनी पड़ेगी। उनके लिए हर एक वस्तु की उपलब्धता कराई जाएगी।

हरनाज कौर संधू  मिस यूनिवर्स की विजेता बनने के बाद Miss Universe Organization की चीफ ब्रैंड ऐम्बैसडर भी बना दी गई हैं। ये उन्हें अगले एक वर्ष तक विश्व भर में होने वाले अलग अलग कार्यक्रमों में ऑर्गनाइजेशन की तरफ से हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।

वही इनको दुनिया घूमने के समय उनके साथ में मेकअप से लेकर और भी कई चीजों के लिए एक्सपर्ट्स की टीम हमेशा साथ में रहेगी, जो उनके लुक्स के साथ साथ कई और चीजो का ध्यान रखेगी। इसके साथ ही इनकी यात्रा पूरी तरह से मुफ्त रहेगी।

Harnaaz Kaur Sandhu Salary-
मिस यूनिवर्स को हर मंथ अच्छी खासी सैलरी भी दी जाती है। लेकिन इस बारे में अभी खुलासा नही किया गया है। वही इंटरनेट पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजेता को हर माह 6 डिजिट में पैसा दिया जाता है।

इसके साथ ही वो जहां भी जाएंगी, वहां उन्हें बेस्ट कवरेज के लिए मशहूर फोटोग्राफर्स और मीडिया कवर मौजूद रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *