विश्व के अलग-अलग देशों में क्या है इंटरनेट यूज करने का चार्ज,एक क्लिक में जानिए सब कुछ

Deepak Pandey
3 Min Read

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में भी क़रीब 62 करोड़ से ज़्यादा लोग इंटरनेट यूज़ कर रहे हैं. ये संख्या साल 2025 तक बढ़कर क़रीब 90 करोड़ के पार चली जाएगी. इतनी बड़ी आबादी की इंटरनेट तक पहुंच बनाए रखने की ज़िम्मेदारी इंटरनेट प्रोवाइड करने वाली कंपनियों पर हैं. ये दुनियाभर में अलग-अलग क़ीमतों पर इंटरनेट सर्विस देती हैं. ये कुछ देशों में काफ़ी सस्ती दर पर तो कुछ देशों में बेहद मंहगे रेट पर इंटरनेट की सुविधा देती हैं.

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दुनिया के अलग-अलग देशों में इंटरनेट की 100 एमबीपीएस की स्पीड के लिए लोगों को महीने में कितना भुगतान करना पड़ता है.

1. रूस में इंटरनेट सबसे सस्ता है. यहां आपको 100 एमबीपीएस स्पीड के लिए एक महीने में क़रीब 347 रुपये देने होंगे.

Russia

Growing number of internet users in Russia

2. तुर्की में आपको इस प्लान के लिए क़रीब 700 रुपये देने होंगे.
Turkey

Rate of internet users in Turkey rises to 82.6% | Daily Sabah
3. भारत में यही प्लान आपको क़रीब 800 रुपये में मिलेगा.
IndiaBy 2025, rural India will likely have more internet users than urban India
4. चीन में इस स्पीड के इंटरनेट के लिए लगभग 1100 रुपये देने पड़ेंगे.
ChinaChina says it now has nearly 1 billion internet users
5. श्रीलंका में यही प्लान क़रीब 1200 में मिलेगा.
Sri LankaThe HUB Sri Lanka - An Open Online Community
6. पाकिस्तान में इसके लिए 1550 रुपये चुकाने होंगे.
PakistanGovt actively monitored internet during Covid: PTA - Newspaper - DAWN.COM
7. फ्रांस में 2400 रुपये में ये प्लान आपको मिलेगा.
FranceMost Internet Users In France To Bank Online | PYMNTS.com
8. बांग्लादेश में इसके लिए क़रीब 2600 चुकाने होंगे.
Bangladesh80 Million 45 Lakh Internet Users in Bangladesh
9. यू.के. में आपको लगभग 3100 रुपये में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा.
UKBritish teenagers among world's most extreme internet users, report says | Internet | The Guardian
10. जापान में इसका दाम क़रीब 3200 रुपये है.
JapanMeanwhile in Japan • A blog about interesting and unusual people, places, and things in Japan
11. साउथ अफ़्रीका में इसका प्राइज़ क़रीब 4200 रुपये है.
South Africa
12. ऑस्ट्रेलिया में सेम प्लान के लिए 4300 चुकाने होंगे.
Australia
13. स्विट्ज़रलैंड में आपको 4700 रुपये महीना देना होगा.
switzerland
14. कनाडा में इसकी क़ीमत 4800 रुपये है.
Canada
15. अमेरिका में इंटरनेट कंपनियां 5000 रुपये चार्ज करती हैं.
America
16. सऊदी अरब में 5400 रुपये में ये प्लान मिलेगा.
Saudi arab
17. ओमान में 5900 रुपये देने होंगे.
Oman
18. कतर में सेम प्लान के लिए 7000 रुपये चुकाने होंगे.
Qatar
19. संयुक्त अरब अमीरात में क़रीब 7500 रुपये देने पड़ेंगे.
UAE
20. इथियोपिया में इंटरनेट की महीनेभर की क़ीमत सबसे ज़्यादा है. यहां आपको क़रीब 28,000 रुपये देने होंगे.

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *