जब Tanishaa Mukerji की एक तस्वीर ने उड़ाई शादी की अफवाह, आज भी कर रही हैं परफेक्ट मैन का इंतजार

Ranjana Pandey
4 Min Read

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी  आज एक साल और बड़ी हो गई हैं। ‘नील एंड निक्की’ स्टार तनीषा के 44वें जन्मदिन पर फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं भेज रहे हैं, ऐसे में एक्ट्रेस काजोल  ने भी अपनी छोटी बहन के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है। काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक फैमिली पिक्चर शेयर की है, जिसमें अजय देवगन, काजोल, उनके बेटे युग, मां तनुजा के साथ बर्थडे गर्ल तनीषा भी नजर आ रही हैं।

तस्वीर में देखा जा सकता है कि पूरा परिवार एक साथ मिलकर तनीषा मुखर्जी का जन्मदिन मना रहा है और सभी के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन दिया है, ‘Happy birthday my darling girl… wish u a wonderful fabulous year ahead @tanishaamukerji . Love u to bits and pieces !’। एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

बता दें, पिछले दिनों भी तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) अपनी एक ज्वेलरी को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी गोवा वैकेशन की कुछ तस्वीरें साझा की थी, जिसमें वो अपने पैरों में बिछुए पहने नजर आईं थीं। इसे देखे नेटिजेंस ने कयास लगाने के साथ ही ये सवाल खड़े कर दिए थे कि क्या तनीषा ने शादी कर ली है। लोगों का कहना था कि ये गहना एक सुहागन की निशानी होती है और इसे सिर्फ वो ही पहन सकती है ऐसे में तनीषा का ‘टो रिंग’ पहनना लोगों को रास नहीं आया था।

हालांकि, सोशल मीडिया पर ये मुद्दा बढ़ता देख एक्ट्रेस ने बाद में खुद इस पर खुलासा किया था कि उन्होंने शादी नहीं की है और उन्होंने टो रिंग को फैशन स्टेटमेंट के नाम पर पहना था। तनीषा ने ये भी कहा था कि अगर वो शादी करेंगी तो सभी को इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी। तनीषा ने का कहना था कि, “मुझे बिछिये पहनना पसंद हैं। मुझे लगा कि ये अच्छे लगते हैं। इसीलिए मैंने फोटो खींची और पोस्ट कर दी। इससे ज्यादा कुछ नहीं है। क्या मुझे लोगों को अपना फैशन सेंस भी जस्टिफाई करना होगा?”

वहीं शादी को लेकर एक्ट्रेस का कहना था कि, “बेशक हर कोई इस बारे में सोचता है। जब तक शादी के लिए लड़का नहीं मिल जाता, मेरी ड्रीम वेडिंग का प्लान चेंज होता रहता है। मैं अभी लोगों के दिल नहीं तोड़ रही। और जब भी मैं शादी करूंगी तो पूरी दुनिया को बताऊंगी। मैं शांत रहने वालों में से नहीं हूं।”

 

तनीषा मुखर्जी, शोमू मुखर्जी और तनुजा की बेटी और काजोल की बहन हैं। अपनी बड़ी बहन की तरह, तनीषा ने 2003 में अपनी पहली फिल्म, Sssshhh के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी … अपने 19 साल के लंबे करियर में, उन्होंने नील ‘एन’ निक्की, सरकार, सरकार राज जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो रियलिटी शो, बिग बॉस 7 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 में भी देखी जा चुकी हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *