जब एक लड़की के प्यार में पागल आमिर खान ने मुंडवा लिया था अपना सिर, इसलिए उठाया था ये कदम

Ranjana Pandey
3 Min Read

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढको लेकर सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया। बता दें कि फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर लीड रोल में है। इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे एक लड़की से बहुत प्यार करते थे लेकिन उनसे उन्हें रिजेक्ट कर दिया था और इस वजह से उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था। उन्होंने ये भी बताया था कि उन्होंने जब सिर मुंडवाया था तो लोगों को लगा था कि ये किसी फिल्म में रोल के लिए किया गया है जबकि असल बात कुछ और ही थी। बाद में उन्होंने अपनी इस हरकत को बचकाना बताया था।

1984 में फिल्म होली से थी आमिर खान ने शुरुआत
ज्यादातर लोगों को लगता है कि आमिर खान ने फिल्म कयामत से कयामत तक से अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन ये सही नहीं है उन्होंने 1984 में आई फिल्म होली ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वहीं, उन्होंने बतौर बाल कलाकार फिल्म यादों की बरात और मदहोश में काम किया था। आमिर ने सालों पहले सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वे एक लड़की के प्यार में पागल थे लेकिन उसने उनका प्यार ठुकरा दिया था। इससे दुखी होकर उन्होंने अपना सिर मुंडवा किया था।

उन्होंने इंटरव्यू में कहा था- बहुत से लोग सोचते थे कि मैंने फिल्म के लिए अपना सिर मुंडवाया, जबकि वास्तव में मैंने किसी और कारण से अपना सिर मुंडवाया था। मैंने एक लड़की को खो दिया था जिसे मैं प्यार करता था। मेरा मतलब है कि एक दिन उसने मुझसे कहा कि वो प्यार नहीं करती , और मैं गया और अपना सिर मुंडवा लिया। ये काफी बचकानी और अपरिपक्व बात है, लेकिन मैंने ऐसा किया। इसलिए जब केतन ने मुझे मिलने के लिए बुलाया तो उन्होंने मुझे देखकर कहा -आपके बाल कहां है।

11 अगस्त को रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा

आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट काफी बार चेंज की जा चुकी है। ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। आमिर-करीना की साथ में ये तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों थ्री इडियट्स और तलाश में नजर आए थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *