जब दिवाली वाले अनार से बुरी तरह से जल गए थे अमिताभ बच्चन, बिग बी ने सुनाई दर्द भरी घटना

Shilpi Soni
3 Min Read

कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछने के अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने शो केबीसी 13 में अपनी जिंदगी और करियर के बारे में भी खुलासे करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन बहुत बार अपनी जिंदगी से जुड़े कई हैरान कर देने वाले खुलासे इस शो में कर चुके हैं। ऐसा ही एक किस्सा बिग बी ने बीते शो में शेयर किया जिसको जानने के बाद उनके फैंस हैरान और परेशान हो गए।

दरअसल, हाल ही में केबीसी 13 में जयपुर के रहने वाले मनोज कुमार गोयल कंटेस्टेंट के तौर पर पहुंचे। यहां उन्होंने अमिताभ बच्चन के कई सवालों के जवाब दिए और अपने बारे में ढेर सारी बातें भी कीं। मनोज कुमार से बात करते हुए दिग्गज अभिनेता ने बताया है कि एक बार वह दिवाली में जलने वाले अनार से बुरी तरह से जल गए थे। उनका पूरा हाथ अनार की चपेट में आ गया था।

अमिताभ बच्चन मनोज कुमार से कहते हैं…. दिवाली पर जब अनार जलता है तो बहुत सुंदर लगता है। और भाई साहब उसको जमीन पर रखकर ही आग लगाया कीजिए। में उसके पीछे की अपनी एक कहानी आपको बताता हु।

मैंने एक जगह एक व्यक्ति को अनार बूम हाथ में लिए देखा था। जिस तरह से वह व्यक्ति अनार को घुमा रहा था, मुझे बहुत अच्छा लगा। एक दिवाली मैंने भी अनार को हाथ से पकड़कर जलाया, लेकिन वह ठीक से बना नहीं था और फट गया था।’

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, ‘मेरे हाथ में फटने के बाद मुझे बहुत दर्द सहना पड़ा। मेरा पूरा हाथ जलकर तंदूरी चिकन हो गया था। रोज दर्द रहता था और में धीरे-धीरे रोज अपने हाथ पर बंधी पट्टी खोलता था। फिर जब सब कुछ ठीक हो गया तो मैंने डॉक्टर से पूछा कि भैया यह हाथ की लकीरे भी वापस आ जाएगी क्या। उसका दर्द मुझे आज भी है।’ सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा अपने क्वीज शो केबीसी 13 को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस शो के अंदर वह अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी ढेर सारे खुलासे करते हैं। साथ ही केबीसी 13 में आए सभी कंटेस्टेंट्स के साथ काफी मस्ती भी करते हैं।

बीते 3 दिसंबर को कौन बनेगा करोड़पति ने अपने 1000 एपिसोड पूरे किए थे। इस मौके पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा शो में पहुंची थीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *