अनुपम खेर हिंदी सिनेमा के सबसे दमदार अभिनेताओं में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में लगभग सभी तरह के रोल निभाए हैं. हालाँकि आज इस लेख में हम उनसे जुड़ा एक ऐसा किसा बताने जा रहे हैं. जिसके बारे में जानकर हैरानी को काफी हैरानी होगी.
दरअसल साल 1993 में ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी. इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ सलमान खान, माधुरी दीक्षित, अलोक नाथ, रीमा लागू और मोनीश बहल जैसी कलाकार थे. फिल्म में अनुपम खेर ने माधुरी के पिता का रोल निभाया था. फिल्म की शूटिंग में 1-2 दिन का गैप था. इसी बीच एक दिन अनुपम मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा के घर डिनर पर गए थे. डिनर के दौरान टेबल पर अनुपम खेर और यश चोपड़ा के साथ-साथ उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा भी थीं.
तीनों डिनर ही कर रहे थे तभी पालेमा ने अनुपम खेर के चेहरे पर एक बदलाव नोटिस किया. पालेमा ने कहा, अनुपम आपके एक आंख की पलक झपक नहीं रही है. जबकि दूसरी, आंख बार-बार झपक रही है. इसके बाद तुरंत अनुपम ने खाना छोड़ा और दौड़कर शीशे में अपना चेहरे को चेक करने लगे. पालेमा की बात बिल्कुल सभी निकली और अनुपम की एक आंख ब्लिंक नहीं कर रही थी. दरअसल उनके आधे चेहरे पर कोई सेंसेशन दिखाई नहीं दे रहा था. जिसके बाद उन्हें समझ आ गया था कि उन्हें पैरालिसिस अटैक हुआ है.
जिसके बाद अनुपम बिना किसी देरी के खाना छोड़कर सीधे डॉक्टर के पास पहुंचे. डॉक्टर ने भी इस बात की पुष्ठी कर की उनके आधे चेहरे को लकवा मार गया है. कुछ समय में अनुपम का मुंह भी टेढ़ा होने लग गया. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी.एक तरफ अनुपम की तबीयत बिगड़ रही थी. दूसरी फिल्म की शूटिंग जोरी-शोरो से चल रही थी. फिल्म में अगले ही दिन अंताक्षरी वाले सीन की शूटिंग होनी थी. अगर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सूरज बड़जात्या इस शूटिंग को कैंसिल करते उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता. लेकिन फिर अनुपम अपनी बीमारी की परवाह किया बिना शूटिंग करने पहुंचे गए.
जिसके बाद अनुपम खेर ने सबसे पहले सूरज बड़जात्या और अन्य साथी कलाकारों को अपनी हालत बताई. इसके बाद ज्यादातर लोगों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. लेकिन, अनुपम ने कहा कि अगर सीन में कुछ बदलाव किए जाएं तो वो अभी शूट कर सकते हैं फिल्म में अंताक्षरी वाले सीन में पहले उनके लिए एक गाना रखा गया था. लेकिन अब टेढ़े मुंह के कारण वह गाने के लिए लिप सिंकिंग नहीं कर सकते थे. जिसके बाद तुरंत उनका सीन बदला गया. हालाँकि मेकर्स के सामने एक दिक्कत ये भी थी अनुपम अगर गाना नहीं गा पाएंगे तो फिर करेंगे क्या. जिसके बाद दिग्गज अभिनेता अनुपम ने सलाह दी कि कोई शराबी वाला सीन किया जा सकता है जिसमें मेरा टेढ़ा मुंह काम कर जाएगा. फिर क्या था, उन्हें फिल्म शोले में शराब पीकर टंकी पर चढ़े वीरू वाला सीन दे दिया गया. इस तरह आधे चेहरे पर पैरालिसिस हो जाने के बाद भी दिग्गज अभिनेता अनुपम ने अपनी शूटिंग पूरी की थी.