जब सेट पर बिना अंडर वियर पहने ही पहुंच गए थे बॉबी देओल, दिख गया था सब-कुछ, पापा धर्मेंद्र ने शेयर की सीक्रेट स्टोरी

Deepak Pandey
3 Min Read

फिल्मी दुनिया के हीमैन यानी के धर्मेंद्र आज भी काफी एक्टिव हैं। हाल ही धर्मेंद्र बिग बॉस के एपिसोड में स्पेशल गेस्ट बनकर आए। इस दौरान धर्मेंद्र ने काफी सारे सीक्रेट्स खोले। जिनमे से एक सीक्रेट अभिनेता बॉबी देओल से जुड़ा था। इस किस्से को जिसने भी सुना वो बिना हंसे नहीं रुक पाया । क्योंकि इस किस्से में बॉबी देओल ने जो हरकत की थी. वो शायद कई सालों तक उन्हें और उनके परिवार को याद रही होगी। यही नहीं जिसने भी उस फिल्म में काम किया होगा वो बॉबी के इस हरकत को याद करके आज भी बिना हंसे नहीं रुक पाता होगा।

बिग बॉस में जब धर्मेंद्र अपने पुराने जमाने को याद कर रहे थे। तो उन्हें खुद के बेटे यानी बॉबी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा याद आ गया । यूं तो कोई पिता अपने बच्चों को यूं सरेआम हंसी का पात्र नहीं बनाता लेकिन धर्मेंद्र के लिए ये किस्सा इसलिए सुनाना जरुरी था क्योंकि इसके कारण वो कई सालों तक हंसते रहें। दरअसल धर्मेंद्र ने बॉबी से जुड़ा एक किस्सा अपनी फिल्म धरमवीर के सेट से जुड़ा हुआ सुनाया। ये फिल्म साल 1977 में आई थी।जिसमे धर्मेंद्र के बचपन का रोल बॉबी ने निभाया था। इस फिल्म में बॉबी ही आगे चलकर धर्मेंद्र बनते हैं। तो आईए जानते हैं उस मजेदार किस्से को।

धर्मेंद्र की धरमवीर अपने जमाने की ब्लॉकबस्टर हिट थी। इस फिल्म में बड़े किरदारों ने काम किया। बचपन के किरदार के लिए धर्मेंद्र के बेटे बॉबी को चुना गया। बॉबी भी रोल पाकर काफी खुश थे। इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र के कॉस्ट्यूम जैसा ही बॉबी के कॉस्ट्यूम को डिजाइन किया गया था। बॉबी को सेट पर कॉस्ट्यूम दिया गया और उन्हें पहनकर आने को कहा गया। इस दौरान बॉबी सेट के चेंजिंग रुम में गए और कॉस्ट्यूम पहनकर आ गए। लेकिन जब शूटिंग शुरु हुई तो सभी का ध्यान एक चीज पर जाकर अटक गया। ये चीज थी बॉबी की अंडरवियर जो शायद वो पहनना भूल गए थे। अपने बेटे को बिल्कुल नंगू-पंगू देखकर धर्मेंद्र के साथ सेट पर मौजूद दूसरे लोग भी जोर से हंसने लगे।

धर्मेंद्र के मुताबिक वह पल वाकई बेहद मजेदार था| धर्मेंद्र और उनके दोनों बच्चों के बीच काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है|आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 1935 में जन्मे अभिनेता धर्मेंद्र की उम्र आज 86 साल हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद इन्होंने अपनी फिटनेस को काफी बेहतरीन तरीके से मेंटेन किया हुआ है और इस उम्र में भी धर्मेंद्र को जमकर एक्सरसाइज और वर्कआउट करते हुए दिखा जाता है|

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *