बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन पुराने दौर से जुड़े कई दिलचस्प किस्से अकसर शेयर करती नजर आ जाती हैं. वहीं, आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर उनका एक लेटेस्ट इंटरव्यू जबरदस्त चर्चाओं में आ गया है.
जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से जुड़ा किस्सा सुनाया है. उन्होंने बताया है कि किस तरह भारतीय सैनिकों ने उनके नाम पर नवाज शरीफ को खतरनाक बम भेजे थे लेकिन तब इसके बारे में रवीना को पता भी नहीं था. सालों बाद रवीना ने इस किस्से को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
पूरी दुनिया को संदेश
दरअसल, उस दौर में रवीना टंडन, नवाज शरीफ की फेवरेट एक्ट्रेस हुआ करती थीं. यही कारण है कि कारगिर वॉर के दौरान कुछ भारतीय सैनिकों ने नवाज को रवीना टंडन के नाम से तोहफा देने का फैसला लिया. ये तोहफा था खतरनाक बम. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान रवीना ने उस वाकये पर रिएक्शन दिया है.
उन्होंने कहा- ‘मैंने ये काफी समय बाद देखा, मैं पूरी दुनिया को ये सलाह देना चाहूंगी कि प्यार और बातचीत से कोई भी मसला हल किया जा सकता है, प्लीज ऐसा ही करें. खून का रंग लाल इधर भी है और उधर भी’.
देदो मुझे बंदूक’
रवीना का कहना है कि ‘किसी को भी इस बात पर गर्व नहीं होना चाहिए कि एक मां ने अपने बेटे और बेटियों को खो दिया… अगर मुझे वहां पर देश की रक्षा के लिए खड़ा कर दिया जाएगा, देदो मेरे हाथ में बंदूक, मैं वहां खड़ी हो जाऊंगी’. वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना के आने वाले प्रोजेक्ट्स में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ शामिल है. इस फिल्म में रवीना प्रधानमंत्री के किरदार में नजर आएंगी.