जब धर्मेंद्र के इस गंदी हरकत की वजह से काजोल की मां ने मारा था जोरदार थप्पड़, जानिए पूरा किस्सा

Ranjana Pandey
3 Min Read

गुजरे जमाने की एक्ट्रेस और काजोल  की मां तनुजा  78 साल की हो गई है। उनका जन्म 23 सितंबर, 1943 को मुंबई में हुआ था। तनुजा फिल्म प्रोड्यूसर कुमारसेन सामर्थ और शोभना सामर्थ की बेटी है, जिनको एक्टिंग विरासत में मिली। अपनी बहन नूतनके बाद उन्होंने भी अपना करियर फिल्मों में बनाने का सोचा।

उन्होंने हीरोइन बनने के लिए महज 16 साल की उम्र में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली तनुजा रिश्ते में अजय देवगन  की सास लगती है। उनके जन्मदिन के मौके पर एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा। ये किस्सा धर्मेंद्र से जुड़ा है। नीचे पढ़े आखिर धर्मेंद्र की किस हरकत से गुस्सा होकर तनुजा ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था…

आपको बता दें कि तनुजा और धर्मेंद्र ने एक साथ कुछ फिल्मों में काम किया है। और धर्मेंद्र के लिए ये फेमस था कि सेट पर हीरोइनों के साथ छेड़छाड़ और मस्ती-मजाक किया करते थे।बात 1965 की है, जब तनुजा और धर्मेंद्र फिल्म चांद और सूरज फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि तनुजा ने गुस्से में धर्मेंद्र के थप्पड़ मार दिया था।

2014 में एक इंटरव्यू के दौरान तनुजा ने बताया था- धर्मेंद्र और मैं दोस्तों के साथ बैठकर पी रहे थे और खूब मजे कर रहे थे। उन्होंने मुझे अपनी पत्नी प्रकाश कौर से भी मिलवाया। एक दिन उन्होंने मेरे साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की। मैंने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।धर्मेंद्र की हरकत से तनुजा इस कदर बिफर गई था कि उन्होंने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। इंटरव्यू में तनुजा ने बताया था- मैंने धर्मेंद्र से कहा था तुम्हारी पत्नी को मैं जानती हूं और तुम मुझसे फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।

शर्मिंदा होने के बाद धर्मेंद्र ने कहा था कि तनु, सॉरी बोलता हूं। मुझे अपना भाई बना लें।हालांकि तनुजा इन्हें अपना भाई नहीं बनना चाहती थी लेकिन धर्मेंद्र ने काफी ज्यादा जिद किया और उसके बाद तनुजा ने उन्हें अपना भाई बना लिया. दरअसल, धर्मेंद्र का फ्लर्ट करने का शुरू से ही आदत है लेकिन वह गलत नजरिए से कभी भी किसी के साथ फ्लर्ट नहीं करते थे.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *