जब कंगना रनौत ने शाहिद कपूर के साथ बिताई थी कॉटेज में रात, ऐसा क्या हुआ था उस रात की कंगना ने कहा था- ये सब बुरे सपने जैसा था

Ranjana Pandey
4 Min Read

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपने मन की बात कहने से कभी पीछे नहीं हटती हैं और बेझिझक बोल देती हैं। इसी के चलते उनको फिल्म इंडस्ट्री में और लोगों का साथ कभी नहीं मिला। कई बार कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए या फिर इंटरव्यू के दौरान खुले तौर पर इंडस्ट्री के लोगों पर निशाना भी साधा है। ऐसे ही एक एक्टर है, जिसके साथ बॉलीवुड की क्वीन कंगना का अच्छा तालमेल नहीं है, वह कोई और नहीं बल्कि कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर हैं। इसका खुलासा खुद कंगना ने एक इंटरव्यू में किया था।

रंगून’ के दौरान कंगना की हुई थी शाहिद से फाइट !

जी हां, जिनके साथ कंगना की नहीं बनती उस लिस्ट में शाहिद कपूर का भी नाम हैं। एक्ट्रेस ने एक बार खुलासा किया था कि वह शाहिद कपूर से काफी तंग आ चुकी थी। आखिर क्या थी शाहिद से कंगना के परेशान होने की वजह तो आपको बता दें कि कंगना रनौत और शाहिद कपूर ने विशाल भारद्वाज की साल 2017 में आई पीरियड ड्रामा फिल्म ‘रंगून’ में पहली बार एक साथ काम किया, जिसमें सैफ अली खान भी नजर आए थे। उस साल अफवाहें उड़ी थी कि शाहिद और कंगना दोनों आपस में भिड़े थे और फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच कोल्ड वार शुरू हो गया था।

कंगना और शाहिद के किस ने बटोरी थी सुर्खियां

हालांकि, जहां शाहिद कपूर ने हमेशा दावा किया है कि उनके और कंगना रनौत के बीच सब कुछ अच्छा था, लेकिन एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान उन चीजों में से एक के बारे में खुलासा किया था, जिसकी वजह से शाहिद से उनकी नफरत बढ़ गई थी। कंगना ने यह भी दावा किया था कि उनके साथ रहना बुरा सपने के जैसा था। बता दें कि फिल्म ‘रंगून’ में शाहिद कपूर और कंगना रनौत के कई सारे रोमांटिक सीन भी थे, जिसकी वजह से फिल्म रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में थी।

शाहिद के साथ कॉटेज शेयर करना एक बुरा सपना था!

मिड-डे को दिए अपने इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि हम एक काफी दूर जगह पर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जहां एक छोटी सी अस्थायी झोपड़ी बनाई गई थी। मैं और शाहिद अपनी-अपनी टीमों के साथ कॉटेज शेयर कर रहे थे। हर सुबह, मैं इस पागल हिप-हॉप संगीत के लिए जागती थी। मैं तंग आ चुकी थी और बाहर शिफ्ट होना चाहती था। शाहिद के साथ कॉटेज शेयर करना एक बुरा सपना था!

विशाल भारद्वाज ने बनाई थी फिल्म ‘रंगून’

फिल्म ‘रंगून’ की बात करें तो इस फिल्म में सैफ अली खान भी थे। क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिएक्शन के बाद भी विशाल भारद्वाज के निर्देशन में सैफ, कंगना और शाहिद की यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत अपने अगले प्रोजेक्ट धाकड़ के लिए तैयार हैं, जिसमें अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी होंगे। वहीं शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी की रिलीज के लिए इंतजार तर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *