लोकेशन पर जब करण का हुआ पेट खराब, क्रू के सामने ही बैठ गए हल्का होने, सुनाया अजीब किस्सा

Deepak Pandey
3 Min Read

करण जौहर परिणीति चोपड़ा के साथ हुनरबाज शो में जज के तौर पर नजर आ रहे हैं। इसके लेटेस्ट प्रोमो में उन्होंने एक मजेदार किस्से का खुलासा किया है। मामला ‘कभी खुशी कभी गम’ की शूटिंग के वक्त का है। करण ने बताया कि सूरज हुआ मद्धम गाने की शूटिंग के दौरान इजिप्ट में अचानक उनका पेट खराब हो गया था। उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे वह आज तक उबर नहीं पाए हैं। करण जौहर ने हुनरबाज के सेट पर जब इस घटना का खुलासा किया तो वहां मौजूद सभी लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।

Karan Johar: 'Takht' is my return to making a strong, emotional and dynamic  family film
करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इसके गाने आज भी पसंद किए जाते हैं। अब करण जौहर ने इस फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया है। करण ने हुनरबाज के सेट पर बताया कि हॉलीवुड फिल्म क्रू के सामने उनको किस कदर शर्मिंदा होना पड़ा था।

करण ने बताया कि यह इजिप्ट की घटना है। वहां पर वह शाहरुख खान और काजोल के साथ सूरज हुआ मद्धम गाने की शूटिंग कर रहे थे। वह बताते हैं, एक लोकेशन है जहां पर सैकड़ों किलोमीटर्स तक सिर्फ लाइमस्टोन्स हैं। वहां सिर्फ हम थे और कोई नहीं था। मुझे लग रहा था कि जन्नत अगर कहीं है तो यही हैं यह बहुत खूबसूरत था सफेद रेत और सिर्फ लाइमस्टोन के स्ट्रक्चर्स।

खुले में ही बैठ गए करण

करण आगे बताते हैं, सुबह मेरा पेट अचानक खराब हो गया, मुझे दस्त लगे थे। आसपास न कोई टेंट था न बाथरूम तो मैंने तय किया कि बड़े से लाइमस्टोन स्ट्रक्चर के पीछे चला जाता हूं। मुझे वहां जो करना होगा कर लूंगा। क्योंकि मैं रुक भी नहीं पा रहा हूं। तो मैं चला गया और शुरुआत की। मुझे हल्का सा साउंड आया। तो मैं मुड़ा तो एक हॉलीवुड क्रू उसी जगह लोकेशन ढूंढ़ने आ रहे थे। फिर उस दूसरे मुल्क के करीब 20 लोग थे। उन्होंने मुझे देखा। उनके कैमरा निकलने जा रहे थे तो मैंने मुड़कर कहा कि प्लीज मैं इस फिल्म का डायरेक्टर हूं थोड़ा सम्मान कर लीजिए।
Kabhi Khushi Kabhie Gham Clocks 20: Karan Johar Recreates THIS Iconic Scene  With Kids Yash And Roohi

क्रू ने करण को करते देखा

फिर वे लोग बोले-ठीक है आप अपना काम कर लीजिए। वे विनम्रता से मुड़ गए। न शाहरुख को देखा न काजोल को देखा, लाइमस्टोन सब ब्लॉक कर देता है। उन्होंने सिर्फ मेरा पिछवाड़ा देखा। मैं आज तक उस कहानी से रिकवर नहीं हो पाया हूं।PHOTOS: Shah Rukh Khan and Karan Johar engage in conversation post a day  shoot | PINKVILLA

अब जरा सोचिए यदि करण ये काम इजिप्ट के बजाए इंडिया में कर रहे होते और कोई दूसरा क्रू उस लोकेशन पर होता तो क्या करण की इस हरकत को कैमरे में कैद होने से रोका जा सकता था। आप जो सोच रहे हैं वही हम भी कहना चाहते हैं। लेकिन भगवान का शुक्र है कि करण के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *