जुग जुग जियो फिल्म में कॉमेडी का तड़का के साथ इमोशंस के कुछ खास पल हैं. जो थोड़ा हंसाते हैं और कभी सोचने पर मजबूर करते हैं. जुग जुग जियो में एक बार फिर से अनिल कपूर ने दमदार अभिनय किया है. वरुण धवन ने अपने अंदाज में कॉमेडी और इमोशंस के रंग भरे हैं. कियारा ने फिल्म में ग्लैमर के साथ संजीदगी से अपने किरदार को निभाया है. इमोशनल सीन में नीतू सिंह ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है.
प्रेम प्रेमिका मियां बीवी बनने के बाद जो चेंज देखने को मिलता है. अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग तरीके से दिखाया गया है अब इस फिल्म मे मियां बीवी की कहानी को नए हल्के फुल्के अंदाज में निर्देशक राज मेहता ने वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ अनिल कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी शादीशुदा जिंदगी की कशमकश को दिखाया है. इस फिल्म में कॉमेडी के साथ इमोशंस के कुछ खास पल हैं. जो थोड़ा हंसाते हैं और कभी सोचने पर मजबूर करते हैं.
इस फिल्म की कहानी शुरू होती है वरुण धवन और कियारा आडवाणी के प्यार और प्यार के बाद शादी से. दोनों शादी के बाद कनाडा पहुंच जाते हैं जहां इनका प्यार नफरत में बदल चुका है और तलाक की नौबत आ जाती है. जब वह दोनों यह बात घर वालों को बता दे तब उनको पता चलता है कि वरुण के पिता यानि अनिल कपूर खुद अपनी बीवी गीता यानी नीतू कपूर को तलाक देना चाहते हैं.
करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तमाम कलाकारों के बीच वो अपना खास अंदाज दिखा पाएं फिल्म में ढेर सारे पंजाबी गाने हैं जो सिचुएशन का हिस्सा हैं. लम्बे समय के बाद किसी फिल्म में इतना नाच गाना नजर आया है, जो आजकल फिल्मों में कम हो गया है. गाने मिथुन और तनीष बागची जैसे म्यूजिक डायरेक्टर ने बनाए हैं. नाच पंजाबन गाना काफी अच्छा है. भूल भूलैया 2 के बाद एक और कामडी फिल्म परिवार को सिनमाघरों तक खींच लाए यही इस फिल्म का प्रयास है.