सुष्मिता सेन ने सभी को चोकाने वाला खुलासा किया है. सुष्मिता सेन ने बताया कि वह अपनी डेब्यू फिल्म ‘दस्तक’ पर ही उन्हें डायरेक्टर महेश भट्ट का उनके प्रति बहुत ही बुरा वयहार झेलना पड़ा था. उन्होंने बताया कि महेश भट्ट ने मुझे सभी के सामने जलील किया और में गुस्से में सेट छोड़कर जाने लगी थीं. लेकिन, बाद में डायरेक्टर ने उन्हें कहा कि ये सब उनसे परफॉरमेंस निकलवाने के लिए एक प्लानिंग की गई थी.दस्तक’ फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में सुष्मिता सेन ने अपना ही एक वर्जन प्ले किया था. सुष्मिता सेन ने बताया कि महेश भट्ट ने ही उन्हें मिस यूनिवर्स बनने के बाद ही फिल्मों में आने के लिए अनुमति दी.
सुष्मिता सेन ने ट्विंकल खन्ना से बात करते हुए बताया कि महेश भट्ट का उनके पास कॉल आया और कहा कि उन्हें एक फिल्म में ‘सुष्मिता सेन का किरदार’ निभाना है. इस ऑफर पर सुष्मिता सेन को यकीन ही नहीं हुआ क्योंकि वो जानती थी. की ना ही तो उन्हें न ही एक्टिंग का कोई अनुभव था और न ही वो एक्टर बनना भी नहीं चाहती थीं. यह सुनकर महेश भट्ट बोले, मैंने ये कब कहा कि तुम एक बेहतरीन एक्टर हो? लेकिन मैं एक बेहतरीन डायरेक्टर हूं बस ये याद रखना.
सुष्मिता सेन ने बताया, मैं इसका महूर्त शॉट कर रही थी, जिसमें मुझे अपनी इयरिंग कानों से खींच के निकालनी थी और किसी पर फेंकनी थी, और मैं इतना बुरा कर रही थी कि बता भी नहीं सकती. वो एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं, ये तो मैं जरूर कह सकती हूं क्योंकि उन्होंने मेरी ये घमंड तोड़ने के लिए 40 मीडिया पर्सन, 20 प्रोडक्शन असिस्टेंट सभी के सामने, मुझपर पब्लिकली अटैक किया.
गुस्से में शूट सेट से क्यूँ जाने लगी थीं सुष्मिता सेन?
सुष्मिता सेन ने बताया कि महेश के ऐसे वयहार के कारण वो रोने लगीं. वो अपने सबके सामने बोलने लगे, क्या लेके आए हो? कैमरे के सामने इस तरह मिस यूनिवर्स का रोल कर रही है, क्या ये अपनी जान बचाने के लिए भी एक्टिंग नहीं कर सकती.इस बात से सुष्मिता सेन को इतना गुस्सा आया कि वो सेट से जाने लगीं. सुष्मिता सेन ने कहा कि महेश ने उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की तो वो उनपर भड़क गईं और बोलीं, नहीं, आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते. वो फिर से जाने लगीं तो महेश ने उनका हाथ पकड़ा और कहा, ये होता है गुस्सा, वापिस जाओ और ये सब कुछ कैमरे के सामने कर के दिखाओ.
सुष्मिता सेन ने बताया कि जब उन्होंने दोबारा सीन शूट करना शुरू किया तो गुस्से का इमोशन इस तरह निकला कि सीन के लिए इयरिंग खींचते हुए उन्होंने अपना कान भी नोच डाला. सुष्मिता सेन ने ये नहीं कन्फर्म किया कि भट्ट का ओरिजिनल प्लान यही था या नहीं.पिछले कुछ सालों में कई मेल फिल्ममेकर्स, शूट पर आर्ट के नाम पे शोषण भरा माहौल बनाने के लिए आलोचना झेल चुके हैं. ट्विंकल ने सुष्मिता सेन की बात पर कहा कि 90s के डायरेक्टर्स ने तो महिला एक्टर्स पर चिल्लाने को एक नॉर्म बना दिया था, जबकि मेल एक्टर्स के साथ ऐसा कभी नहीं होता था.