जब अमिताभ बच्चन से डरने लगी थीं परवीन बॉबी, बॉयफ्रेंड को बताया था अमिताभ बच्चन का एजेंट

Ranjana Pandey
4 Min Read

80 के दशक में बॉलीवुड अभिनेत्रियों में एक नाम हमेशा टॉप में रहता था और ये नाम था परवीन बॉबी का परवीन बॉबी 80 के दशक की सबसे बोल्ड  अदाकारा मानी जाती थी। उन्होंने अपनी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था। इतना ही नहीं 80 के दशक में वह टाइम मैगजीन के कवर पर छपने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री भी थी। परवीन बॉबी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में जितना नाम कमाया उतनी ही उनके चर्चे भी रहे इस दौर में सुर्खियों में रहें। परवीन बॉबी का नाम 80 के दशक के विलेन डैनी डेंजोंगप्पा के साथ जब जुड़ा, तो दोनों के लव अफेयर के चर्चे खबरों का केंद्र बनने लगे।

जब डैनी के प्यार में पागल हो गई परवीन बॉबी

डैनी और परवीन बॉबी ने कभी भी अपने प्यार को मीडिया के कैमरे से नहीं छुपाया। दोनों खुलेआम अपने प्यार का इजहार करने लगे और एक साथ नजर भी आने लगे। उन दिनों परवीन बॉबी और डैनी का रिश्ता कुछ ऐसा था कि दोनों एक दूसरे के घर भी आया जाया करते थे। एक दिन डैनी जब परवीन के घर पहुंचे तो वहां मस्ती में उन्होंने घर पर रखा हुआ शंख बजा दिया। इस दौरान परवीन बॉबी असामान्य रूप से पहले तो घबरा गई। तब डैनी को एहसास हुआ कि उन्होंने कुछ तो गड़बड़ कर दी है।

परवीन बॉबी की मांसिक स्थिति का डैनी को नहीं था कोई अंदाजा

दरअसल डैनी को परवीन बॉबी की मेडिकल कंडीशन के बारे में कुछ भी पता नहीं था और जब उन्हें इस बारे में पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ऐसे में जब एक दिन परवीन बॉबी को इस बात का पता चला कि अमिताभ और डैनी बेहद करीबी दोस्त है, तो उनके होश उड़ गए और वह हैरान हो गई।

परवीन बॉबी ने एक इंटव्यू के दौरान बताया कि- अमिताभ बच्चन के एक इंटरव्यू से उन्हें पता चला कि डैनी और वह अच्छे दोस्त है। दरअसल उन्होंने अमिताभ का एक इंडरव्यू पढ़ा था, जिसमें उन्होंने डैनी को आपना अच्छा दोस्त बताया था। वही जब उन्हें इस इंटरव्यू के जरिए डैनी और अमिताभ के रिश्ते का सच पता चला, तो वह काफी हैरान हो गई। उन्हें नहीं पता था कि वह दोनों काफी अच्छे और करीबी दोस्त हैं।

डैनी को समझने लगी अमिताभ का ऐजेंट

उन दिनों अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया। दीवार, नमक हलाल, अमर अकबर एंथोनी, काला पत्थर, मजबूर जैसी कई फिल्मों में दोनों एक साथ नजर आए। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी ऑफ स्क्रीन भी सुर्खियां बटोरने लगी। दोनों के रिलेशनशिप की खबरें भी उड़ने लगी। इस अफवाह ने अखबार और मैगजीन में भी जगह बना ली थी। ऐसे में अचानक से खबरें आई कि परवीन बॉबी अमिताभ बच्चन पर खुलेआम आरोप लगा रही हैं। उनका कहना था कि वह उन्हें मार डालेंगे। उनको अमिताभ से डर लगने लगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *