जब राजेश खन्ना ने सभी के सामने की अमिताभ की बेइज्जती, फिर जया ने निकाल दी अकड़

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन के गुस्से को कौन नहीं जानता। जया को अगर किसी की बात का बुरा लगता है या कोई  उनके सामने समझदार बनने की कोशिश करता हैं तो वह तुरंत उसे फटकार लगाती हैं। जया बच्चन शुरू से ही ऐसी हैं, वहीं, जब बात उनके पति अमिताभ बच्चन की आती है तो वह उनके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती हैं। आज हम आपको  ऐसा ही एक किस्सा बताने जा रहे हैं जब अमिताभ को बेइज्जत करने पर जया बॉलीवुड के एक सुपरस्टार पर भड़क गई थीं।

जब सुपरस्टार राजेश खन्ना को जया ने लगाई थी फटकार

ये किस्सा तब का हैं जब राजेश खन्ना फिल्म ‘बावर्ची’ की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान फिल्म के सेट पर राजेश खन्ना को जया ने जमकर फटकार लगाई थी। उस वक्त अमिताभ बच्चन फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी दोस्त जया से मिलने आते थे। जया से अमिताभ का इस तरह मिलने आना राजेश खन्ना को अच्छा नहीं लगा। कुछ समय बाद उन्हें इतना गुस्सा आने लगा कि वे सेट पर ही अमिताभ बच्चन की बेइज्जती करने लगे।

राजेश खन्ना की ये हरकरत शुरुआत में जया बच्चन को पसंद नहीं आई लेकिन उन्होंने कुछ देर तक इसे नज़रअंदाज़ कर दिया। बाद में जब राजेश ने हद पार करनी शुरू की और उन्होंने सभी के सामने अमिताभ को एक छोटा एक्टर तक कह डाला ।

तब जया बच्चन राजेश खन्ना पर भड़क गईं और सेट पर ही उन्हें जमकर फटकार लगाई। उन्होंने राजेश खन्ना से कहा कि “आपका स्टारडम ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाला है और आज आप जिस शख्स की बेइज्जती कर रहे हैं, वह एक दिन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्टार बनेगा।”

जब राजेश खन्ना ने सभी के सामने की अमिताभ की बेइज्जती, फिर जया ने निकाल दी  काका की अकड़ — Post Adda

 

बता दे कि अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘भुवन शोम’ से बतौर वॉयस नैरेटर की थी। फिर उन्होंने फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से बतौर अभिनेता इंडस्ट्री में कदम रखा। वहीं फिल्म ‘जंजीर’ ने उनके करियर को एक नया मोड़ दिया, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह लगातार सुपरहिट फिल्में देने लगे। आज उन्हें हिंदी सिनेमा का सबसे महान अभिनेता माना जाता हैं।

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन और जया की शादी 3 जून 1973 को हुई थी। जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन को पहली बार पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट में देखा था। अमिताभ वहां फिल्ममेकर के अब्बास के साथ आए थे। अमिताभ की पर्सनेलिटी जया को इम्प्रेसिव लगी। पर बात आगे नहीं बढ़ी। जया इस बात से प्रभावित थीं कि वह हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *