जब यूनिवर्सिटी के सामने फूटपाथ पर सो गए थे रणवीर सिंह… खुद किया खुलासा

Shilpi Soni
3 Min Read

‘कॉफ़ी विद करण सीजन 7’ का पहला एपिसोड गुरुवार (7 जुलाई) को डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हुआ और पहला ही एपिसोड सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा हैं। पहले एपिसोड में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के को-स्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आए और होस्ट कारण जौहर के साथ ना सिर्फ जमकर मस्ती की, बल्कि लाइफ के बड़े सीक्रेट भी खोले।

‘कॉफी विद करण’ में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिला, शो में कॉफी बिंगो सेशन की शुरुआत हुई है। शो के दौरान करण जौहर ने रणवीर और आलिया को अलग-अलग आईपैड दिए, जहां उन्हें अपने रियल लाइफ में किए गए कामों पर टिक करना था। जहां बॉक्स पर आलिया की टिक कम थी, वहीं रणवीर को लगता था कि उन्होंने अपने जीवन में सभी क्रेजी काम किए हैं। शो के दौरान होस्ट कारण जौहर ने रणवीर से पूछा गया कि क्या उन्होंने सुबह उठकर खुद को कभी किसी अनजान जगह पर पाया है?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

बता दे की रणवीर एक बेबाक इंसान हैं, ऐसे में वह इस प्रश्न के जवाब में झूठ नहीं बोल सकते थे। रणवीर ने खुलासा किया कि ”उनकी लाइफ में एक पल ऐसा भी आया था, जब वो सोकर उठे तो उन्होंने खुद को फुटपाथ पर पाया।” रणवीर के इस हैरान करे देने वाले खुलासे से करण और आलिया जोर जोर से हंसने लगे। दरअसल, किसी ने नहीं सोचा था कि रणवीर के लिए ऐसा भी पल आया होगा जब उन्हें फूटपाथ पर सोना पड़ा होगा।

‘सुहागरात’ पर कैसा था रणवीर सिंह का हाल

शो के दौरान करण जौहर ने रणवीर सिंह से दीपिका पादुकोण संग ‘सुहागरात’ को लेकर भी एक सवाल किया, जिस पर रणवीर सिंह ने कहा कि ”मैं तो अपनी सुहागरात पर काफी एनर्जिटिक था, इसके साथ ही मेरे पास एक सेक्स प्लेलिस्ट भी है, जिसे मैं अक्सर प्ले करता हूं।  उसमें कुछ सूफी और क्लासिकल सॉन्ग हैं।  यहां तक कि रणवीर सिंह ने इस लिस्ट के कुछ धुने भी गाकर सुनाईं, जिसे सुनने के बाद करण जौहर और आलिया भट्ट अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

खैर, जो भी है आलिया और रणवीर ने मिलकर ‘कॉफ़ी विद करण सीजन 7’  के शो की ओपिनंग अच्छी की है। कॉफी विद करण का फर्स्ट एपिसोड बेहद ही एंटरटेनिंग रहा, जिसके वजह से शो के स्ट्रीम होते ही सोशल मीडिया पर इसकी बातें होने लगी हैं। बता दे की फैंस को रणवीर और आलिया की दोस्ती भी काफी पसंद आ रही है। दोनों ही स्टार्स की एक-दूसरे से अच्छी बॉंन्डिंग हैं और सुख-दुख में हमेशा साथ रहते हैं। ये तो बस शुरुआत है… आगे-आगे देखिये कॉफी विद करण में सेलेब्स के और क्या-क्या राज पता चलते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *