जब Salman Khan ने Bigg Boss में की थी Sidharth शुक्ला के Death की भविष्यवाणी – हो रहा हैं पुराना वीडियो वायरल

Smina Sumra
3 Min Read

Salman Khan On Sidharth Shukla’s Death: Bigg Boss 13 के घर में सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को लेकर एक जोक कहा था। वैसे यह जोक मारते समय खुद सलमान खान को इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि उनका ये जोक सच साबित होगा।

मशहूर कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन के बाद उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. बिग बॉस 13 विनर (Bigg Boss 13 Winner Sidharth Shukla) सिद्धार्थ शुक्ला और सलमान खान काफी अच्छे दोस्त रहे हैं, लेकिन सलमान (Salman Khan On Sidharth Shukla’s Death) के इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस नाराज हो गए हैं।

दरअसल, इन दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा यह वीडियो (Viral Video) तब का है जब सलमान खान बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13 Video) को होस्ट कर रहे थे। दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला उनके फेवरेट कंटेस्टेंट थे। इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला हॉस्पिटल में हैं और सलमान खान (Salman Khan On Sidharth Shukla’s Death) उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

वैसे सिद्धार्थ शुक्ला (Salman Khan’s Joke Turns in to Reality) मौत का नाम सुनकर मुस्कुराते हैं। सलमान खान जोर जोर से हंसते हुए कह रहे हैं, ‘फैंस ने तो सेव कर लिया लेकिन ऊपर वाला सेव नहीं करेगा। सब रोएंगे और कहेंगे नहीं यार जो भी बोलो बड़ा ही अच्छा आदमी था…। चीखता था चिल्लाता था… मुंह पर आकर बात भी किया करता था… धक्का भी मार देता था लेकिन आदमी अच्छा था। वो दिल का बड़ा ही नेक बंदा था। इस घर (Bigg Boss) में किसी को प्यार हो जाता है तो किसी ने Bigg Boss के घर में शादी कर ली और Bigg Boss से ही निकल लिया।’ सलमान खान की ये बात सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला कह रहे हैं कि सर आप बिल्कुल सही कह रहे हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला (Bigg Boss 13 Video Sidharth Shukla Death) का ये वीडियो बिग बॉस 13 के दौरान का है। सिद्धार्थ शुक्ला को मौत पर हंसता देखकर फैंस की आंख में भी आंसू आ गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *