बॉलीवुड सेलेब्स के डेटिंग और ब्रेकअप को लेकर आए दिन अफवाहें उड़ती दिखाई दे जाती हैं. कुछ सही निकलती हैं तो कई झूठी साबित भी होती हैं. वहीं, हाल ही में ऐसी ही अफवाहें उड़ रही हैं सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को लेकर.
दोनों हाल ही में एक साथ स्पॉट किए गए और उन्हें देखकर पपराजी ने वीडियो और तस्वीरें लेना शुरू कर दिया. वहीं, इतने सारे कैमरों को देखकर दोनों अपने चेहरे को ढकते नजर आए. इसके बाद दोनों का जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर लोगों ने कई तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं.
View this post on Instagram
वायरल हुआ वीडियो
इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी एक साथ डिनर पर निकले थे. डिनर के बाद दोनों एक ही गाड़ी में निकले थे और जब पपराजी ने तस्वीर खींचने की कोशिश की तो पलक ने चेहरा छुपा लिया और इब्राहिम चेहरे पर हाथ रखकर मुस्कुराते नजर आए.
दोनों का ये अंदाज देखकर फैंस पूछते नजर आए कि क्या दोनों डेट कर रहे हैं? हालांकि, दोनों ने ऐसी अफवाहों पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
जहां एक तरफ इब्राहिम और पलक की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही हैं वहीं, दूसरी तरफ कई लोग ऐसे कयास भी लगा रहे हैं कि दोनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि इब्राहिम के डेब्यू को लेकर काफी समय से चर्चाएं हो रही हैं और पलक तिवारी म्यूजिक वीडियो ‘बिजली’ से पर्दे पर डेब्यू कर चुकी हैं.