इन दिनों फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ अत्याचार और नरसंहार को दिखाया गया है। फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। कई थिएटर में शो फुल जा रहे हैं। वहीं नेता, अभिनेता समेत कई दिग्गज इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। कमाई की बात करें तो सिर्फ एक हफ्ते में ये फिल्म आज 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। अपनी इस फिल्म के लिए डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री चौतरफा तारीफें पा रहे हैं। लेकिन उनसे जुड़ा एक विवाद भी है जो अब सिर्फ से खबरों में आ गया है।
मामला 2018 का है। जब मीटू मूवमेंट जोरों पर था। इस दौरान एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगाया था। तनुश्री ने साल 2005 में आई फिल्म ‘चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में इरफ़ान खान, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर जैसे एक्टर भी शामिल थे। अपने साथ हुई इस घटना का खुलासा एक्ट्रेस ने साल 2018 में किया था।
View this post on Instagram
तनुश्री ने बताया था कि फिल्म के सेट पर एक सीन में एक्टर इरफान खान को मुझे देखकर फेस एक्सप्रेशन देना था। उस वक्त फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने मुझसे कहा कि ‘कपड़े उतार कर नाचो’, जबकि मैं उस सीन में थी भी नहीं। तनुश्री ने आगे कहा कि उनकी यह बात सुनकर मैं हैरान रह गई। लेकिन इससे पहले कि मैं वहां जवाब देती इरफान खान ने तुरंत डायरेक्टर को रोका और कहा कि ‘ये आप क्या कह रहे हैं, उन्हें ऐसा करने की जरुरत नहीं है, मुझे एक्टिंग आती है।’ हालांकि, तनुश्री के इस आरोप के बाद विवेक अग्निहोत्री ने एक्ट्रेस पर मानहानि का केस कर दिया था।
View this post on Instagram
बता दें, विवेक अग्निहोत्री ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। लेकिन अब उन्हें ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की तारीफ की है। कई राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री है। कई नेता, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फ्री में फिल्म दिखा रहे हैं। फिल्म ने प्रभास स्टारर ‘राधे श्याम’ को कड़ी टक्कर देते हुए दिख रहे हैं। वहीं आज से ये फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ से भी बॉक्स ऑफिस की जंग लड़ेगी।