क्रिकेट में कुछ ऐसे बेहतरीन पल आते हैं, जिन्हे फैंस कभी भी नहीं भूलते हैं। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा ही एक पल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान आया, जब भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ दिए थे। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे शायद ही क्रिकेट की दुनिया में कभी भुलाया जाए।
टी20 वर्ल्ड कप 2007 टूर्नामेंट के दौरान 21वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा था। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह ने यह बेहतरीन कारनामा करके दिखाया। उन्होंने 19वां ओवर कराने आए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 36 रन बनाए थे।
युवराज सिंह और एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के बीच कहासुनी
इस मुकाबले में युवराज सिंह और इंग्लैंड के खिलाड़ी एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के बीच कहासुनी हो गयी थी, जिसके बाद युवराज ने 6 गेंदो में 6 छक्के जड़ दिए थे। युवराज ने इस मुकाबले में मात्र 16 गेंदों में 58 जड़कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया था। युवराज सिंह ने उस दिन मात्र 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। यह रिकॉर्ड अभी तक के सबसे तेज अर्धशतक की सूची में शामिल है।
युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 36 बनाये जो अभी तक के टी20 के एक ओवर में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है। हालांकि, अब वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज कायरन पोलार्ड भी युवराज के साथ इस सूची में जुड़ चुके हैं। उन्होनें 2021 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच हो रहे टी20 मुकाबले में श्रीलंकाई गेंदबाज अकीला धनंजय को 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया था।
रवि शास्त्री और युवराज सिंह दो ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है, लेकिन रवि शास्त्री ने घरेलू फर्स्ट क्लास मैच में 6 छक्के लगाए है। इसके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज ये कारनामा आज तक दोहराने में कामयाब नहीं हुआ है।