Gold vs Crypto से किसमें निवेश करना बेहतर, जानें कहां मिलेगा इन्वेस्टर्स को ज्यादा रिटर्न

Smina Sumra
3 Min Read

Gold vs Cryptocurrency: पिछले कुछ सालों से क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही इन्वेस्टर्स इसमें निवेश करना पसंद कर रहे हैं। वही क्रिप्टो ने भी अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। हमारे देश में भी लोग अब इसी में निवेश करना पसंद कर रहे हैं लेकिन गोल्ड भी हमारे देश का सबसे पुराना और पसंदीदा कमोडिटी है।

सालों से ही गोल्ड ने अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है, लेकिन इसमें ज्यादा रिटर्न क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency Investment) ने ही दिया है। ऐसे में अब इन्वेस्टर्स इस बात को लेकर कन्फ्यूज है कि अखिर वह गोल्ड या क्रिप्टोकरेंसी (Gold vs Cryptocurrency) में से किस में ऑप्शन में निवेश करें, जहां उन्हें सुरक्षित रिटर्न की गारंटी मिलें।

भारत में आजकल लोग डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) खरीदना बहुत पसंद कर रहे हैं। इसमें निवेश करने वाले लोगों की संख्या में इजाफे की सबसे बड़ी वजह है इसकी वैल्यू फिजिकल बोल कि जैसे ही है और यह सेफ जगह पर रखने की कोई झंझट नहीं है। वही क्रिप्टो करेंसी में भी इन्वेस्टर डिजिटल माध्यम से निवेश करते हैं। ऐसे में आपको इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि गोल्ड या क्रिप्टोकरेंसी (Gold vs Cryptocurrency) किस में निवेश करने पर आपको अधिक रिटर्न मिलेगा।

बिटकॉइन vs सोना
बिटकॉइन ने अपने निवेशकों को सोने से अधिक रिटर्न दिया है। आंकड़ों के मुताबिक 2017 के दिवाली में बिटकॉइन में 312.5% की , 2018 में 196.3% की और 2019 में इसके प्राइस में 96.4% की बढ़त दर्ज हुई है।

साथ ही कोरोना काल में भी बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर को शानदार रिटर्न मिला है। वहीं अगर हम बात करें सोने की तो साल 2017 में इसके प्राइस में 29.5% की, 2018 में 36.1%, 2019 में निवेशकों को 25.1% तक का गोल्ड पर रिटर्न मिला है। ऐसे में अब गोल्ड ने भी अपने निवेशकों को लाभदायक रिटर्न तो दिया है, लेकिन बिटकॉइन की तुलना में यह बेहद ही कम है।

गोल्ड में निवेश करना ही सुरक्षित
वैसे एक बात हम आपको साफ तौर पर बता दें कि भले ही सोने (Gold vs Cryptocurrency) में निवेश करने पर बिटकॉइन (Bitcoin) की तुलना में कम रिटर्न हासिल होगा, लेकिन यह निवेश और सरकार द्वारा भी मान्यता प्राप्त है। वैसे तो यह दोनों ही मार्केट रिस्क पर निर्भर है, लेकिन क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में गोल्ड (Gold vs Crypto) में उठापटक बेहद ही कम होता है। आज भी इन्वेस्टर्स गोल्ड को ही एक बेहद विश्वसनीय कमोडिटी मानते हैं। किंतु क्रिप्टोकरंसी पर अब तक निवेशकों के बीच गोल्ड की तरह अटूट विश्वास नहीं बना है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *