इन दिनो विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ‘लाइगर’ का प्रमोशन करने शहर शहर जा रहैं है। इसी सिलसिले में वह हैदराबाद पहुँचे तो वहाँ उनके साथ एक कांड हो गया। एक प्रेस मीट के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए विजय देवरकोंडा ने जर्नलिस्ट के सामने अपने पैर टेबल पर रख दिए जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई। अब उन्होंने इस पर जवाब दिया है।
विजय देवरकोंडा साउथ की मूवी अर्जुन रेड्डी मूवी से साउथ ही नहीं पूरे भारत में सुर्ख़ियों में आ गए थे अब उनका बॉलीवुड मे लाइगर मूवी के साथ डेब्यु हो रहा हैं । लाइगर मूवी में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पण्डे और राम क्रशण नज़र आने वाले हैं। यह फ़िल्म एक बाक्सर की लाइफ़ पर आधारित एक्शन फ़िल्म है ।
इसमें फ़ेमस बॉक्स माइक टाइसन विजय देवरकोंडा को ट्रेनिंग देते नज़र आएँगे । डायरेक्टर जग्गन्नाथ और करण जोहर के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म 25 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। इस मूवी को हिंदी के साथ कई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। पिछले हफ्ते फिल्म की टीम हैदराबाद में थी जहां प्रेस वार्ता हुई।
इसी दौरान एक जर्नलिस्ट ने विजय से कहा कि ‘टैक्सीवाला’ की रिलीज के दौरान उनसे खुलकर बातचीत करने में सक्षम था। हालांकि, अब ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं। इस पर विजय ने उन्हें दिलासा देने की कोशिश की और उसे आराम से बात करने के लिए अपने पैर ऊपर करने को कहा। फिर अपने पैर भी ऊपर कर लिए और कहा, ‘चलो खुलकर बात करते हैं।’ ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
उनके इस कदम की अब हर जगह किरकिरा हो रही है कोई उनमें ज़्यादा ऐटीट्यूड होने की वजह कह रहा कोई कह रहा है उनसे फ़ेम सम्भाला नहीं जा रहा हैं । ट्विटर पर उनकी इस फ़िल्म का बॉयकॉट भी हो रहा हैं । इसके पीछे की वजह और उसपर अब विजय देवरकोंडा ने सफ़ाई भी दी है ।
विजय देवरकोंडा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जो कोई अपनी फील्ड में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा होता है, हमेशा पीठे पीछे उन्हें टारगेट किया जाता है। लेकिन हम लड़ते हैं। और जब आप ईमानदार होते हैं तो खुद और सभी के लिए बेस्ट चाहते हैं। लोगों का प्यार और भगवान का आशीर्वाद आपकी रक्षा करता है।’ इस पोस्ट पर उनको लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने मिली ।