किसने दी दीपिका पादुकोण को नकली ब्रैस्ट लगाने की सलाह, शाहरुख़ ने दी थी बेस्ट एडवाइस

Ranjana Pandey
3 Min Read

दीपिका पादुकोण ने अपने हालही के एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ का एक बेहद ही ख़ुफ़िया किस्सा शेयर किया है, जो उनकी कच्ची उम्र से जुड़ा हुआ है जिसे सुन किसी के भी रोमटे खड़े हो जायेंगे। दरअसल बॉलीवुड में एंट्री के दौरान दीपिका को एक ऐसी सलाह मिली जो उनकी बॉडी से जुड़ी हुई थी।

जिसे एक्ट्रेस आज तक नहीं भूल पाई है। लेकिन शाहरुख़ की मदद से दीपिका ने अपनी हर मुश्किल को और गलत सलाह से ऊपर उठना सीख लिया। दरअसल फिल्म फेयर को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने अपनी ज़िन्दगी की सबसे ख़राब सलाह के बारें में बताते हुए कहा कि जब वो महज़ 18 साल की थी तो एक शख्स ने उन्हें ब्रेस्ट इम्प्लांट करने की सलाह दी थी।

दीपिका के उस बयान के मुताबिक “मेरी उम्र उस वक़्त कम थी और मुझे हैरानी होती है कि मुझे इस बात को गंभीरता से न लेने की समझ कहा से आई। मैं 18 साल की थी और मैं कई बार हैरान होती हूँ की इस बात को सीरियसली ना लेकर मैंने समझदारी दिखाई और किसी भी तरह की सर्जरी या ब्रेस्ट इम्प्लांट नहीं करवाया।”

हलाकि ये घटिया सलाह दीपिका को किसने दी इस बारें में तो इन्होने नहीं बताया। लेकिन अगले ही पल उनसे उनकी ज़िन्दगी की सबसे बेस्ट सलाह के बारें में पूछा गया तो उन्होंने एक सेकंड भी लिए बिना शाहरुख़ खान नाम ले डाला और उनकी जमकर तारीफ़ कर दी।

दीपिका पादुकोण का कहना है कि शाहरुख़ खान ने उन्हें सलाह देते हुए कहा था कि हमेशा उनलोगो के साथ काम करो, जिनके बारें में आप जानते है कि उनके साथ आपका समय अच्छा बीतेगा। क्युकी जब आप एक फिल्म में काम कर रहे होते है तो उसके साथ ही साथ आप अपनी ज़िन्दगी भी जी रहे होते है। अपनी यादें और एक्सपीरियंस को बना रहे होते है।

यही नहीं दीपिका का मन्ना है कि शाहरुख़ खान हमेशा उन्हें अच्छी सलाह देते है और उनके साथ काम करके, उन्हें देखकर दीपिका ने अपनी ज़िन्दगी में काफी कुछ सीखा है। हलाकि ये पहली बार नहीं जब दीपिका ने अपनी ज़िन्दगी का कोई बेहतरीन या फिर डार्केस्ट हिस्सा लोगो के बीच शेयर किया हो। उन्हें हर एक इंटरव्यू में कुछ पुराने एक्सपेरिएंसेस को नए अंदाज़ में शेयर करते हुए देखा जाता है।

ये कहना गलत नहीं होगा कि दीपिका पादुकोण फिल्म इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस है जिन्हे दर्शको ने हर किरदार में पसंद किया है फिर चाहे वो ‘ओम शांति ओम ‘ में एक भोली सी लड़की का किरदार हो, या फिर ‘चेन्नई एक्सप्रेस ‘ का मज़ेदार रोल हो।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *