Siddhanth Kapoor को किसने ड्रिंक में मिलाकर ड्रग्स पिलाई? शक्ति कपूर के बेटे ने पुलिस के सामने कबूली ये बातें

Ranjana Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर इन दिनों जबरदस्त चर्चाओं में हैं. उन पर ड्रग्स लेने के आरोप थे जिसके चलते वो गिरफ्तार हुए थे. सिद्धांत कपूर को एक रेव पार्टी से गिरफ्तार किया गया था और वो 14 जून को पुलिस के सामने पेश हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूछताछ के दौरान उन्होंने इस पूरे मामले पर कई शॉकिंग दावे किए हैं. इनमें से एक ड्रिंक में ड्रग्स मिलाने को लेकर है. हालांकि, मीडिया के इन दावों पर अभी तक शक्ति कपूर के परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Siddhanth Kapoor ने पुलिस को बताई ये बातें

शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को रविवार रात ड्रग्स केस में पकड़ा गया था जिसके बाद मेडिकल टेस्ट में उनके ड्रग्स लेने की बात सामने आई थी. इस केस में सिद्धांत समेत 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. अब इस केस में सिद्धांत कपूर समेत 4 लोगों को जमानत मिल गई है. वहीं, इस बीच जनसत्ता की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सिद्धांत से पुलिस ने जो पूछताछ की उसकी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं.

इस रिपोर्ट की मानें तो सिद्धांत ने पुलिस को बताया कि उन्हें नहीं मालूम था कि वो जो शराब और सिगरेट पी रहे हैं उसमें कि ड्रग्स मिली थी. सिद्धांत का कहना है कि उन्होंने ड्रग नहीं लिया बल्कि उन्हें धोखे से ड्रिंक और सिगरेट में मिलाकर पिलाया गया है. वो खुद इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये शख्स कौन था?

Rave Party पर पुलिस की कार्रवाई

वहीं, रेव पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो बेंगलुरु की कई पार्टियों में बतौर डीजे जा चुके हैं. जिस होटल से उन्हें गिरफ्तार किया गया था, वहां भी वो चौथी बार गए थे. पुलिस के मुताबिक इस शहर में उनके गई दोस्त हैं जिनके साथ वो अकसर पार्टी करते हैं.

इस मामले में डीसीपी भिमाशंकर ने जानकारी देते हुए बताया है कि पार्टी में पहुंचे कई और मेहमानों की लिस्ट मिल गई है. इनमें से संदिग्ध लोगों को बुलाकर उनसे पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा सिद्धांत समेत चार लोगों के फोन जब्त कर लिए गए और रेव पार्टी ऑर्गनाइज करने वालों पर ड्रग्स एंगल से पूछताछ होगी.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *