‘पंचायत 2’ से ‘देसी क्रश’ बनने वाली सानविका कौन हैं?

Ranjana Pandey
3 Min Read

वेब सीरीज ‘पंचायत 2’ में प्रधान जी की बेटी रिंकी की हर तरफ चर्चा हो रही है। रिंकी का देसी अवतार सभी के दिल को छू गया है।रिंकी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री सानविका को इंटरनेट पर खूब सर्च किया जा रहा है।फैन्स ‘सचिव जी’ और ‘रिंकी’ की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी तस्वीरों की बाढ़ आ गई है।सानविका पर्दे पर एक नया चेहरा हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।

झूठ बोलकर आई थीं मुंबई

दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में सानविका ने बताया था कि वह मुंबई कैसे आईं।सानविका ने इंजीनियरिंग की है, लेकिन वह 9-5 वाली नौकरी नहीं करना चाहती थीं। ऐसे में उन्होंने अपने घर में झूठ बोला कि वह नौकरी करने बेंगलुरु जा रही हैं। कुछ दिन बेंगलुरु में रहकर वह घरवालों को बिना बताए अपनी दोस्त के यहां मुंबई आ गईं।वह अभिनय करना चाहती थीं, लेकिन शुरू में खर्च चलाने के लिए वह कॉस्ट्यूम में काम करने लगीं।

पंचायत’ से पहले कॉस्ट्यूम्स के ऐड करती थीं सानविका

हिन्दुस्तान को दिए एक इंटरव्यू में सानविका ने बताया कि ‘पंचायत’ से पहले वह कॉस्ट्यूम्स के ऐड करती थीं। उन्होंने छोटे-छोटे रोल भी किए।इन्हीं किरदारों से उन्होंने अपने अभिनय को मांजने का काम किया। उन्होंने कई वर्कशॉप्स भी कीं।छोटे रोल करके सानविका किसी तरह अपना खर्च चला रही थीं, लेकिन वह एक अच्छे मौके की तलाश में थीं।अब ‘पंचायत 2’ से उन्हें बड़ा ब्रेक मिला है और वह लोकप्रिय हो गई हैं।

ऐसे मिली ‘पंचायत’

सानविका एक विज्ञापन के ऑडिशन के लिए गई थीं, लेकिन उन्हें ‘पंचायत’ के लिए चुन लिया गया। ऑडिशन के वक्त उन्हें इस सीरीज या इस भूमिका के बारे में कुछ भी पता नहीं था।

दर्शकों को पसंद आई ‘सचिव जी’ और रिंकी की जोड़ी

‘सचिव जी’ और रिंकी की जोड़ी को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि, वेब सीरीज में दोनों ने ज्यादा स्क्रीन नहीं शेयर किया है, लेकिन फैन्स इन्हें साथ में और देखना चाहते हैं।ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ इनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री भी काफी अच्छी है।पर्दे के पीछे दोनों कलाकारों में अच्छी दोस्ती है और शूटिंग के दौरान जब भी सानविका नर्वस होतीं, जितेंद्र उन्हें सहज करने की कोशिश करते थे।

तो अब होगा बॉलीवुड डेब्यू?

अब तक सानविका को छोटे-मोटे रोल मिलते थे, लेकिन ‘पंचायत 2’ की सफलता के बाद उन्हें कई प्रोजेक्ट्स के लिए ऑफर मिल रहे हैं।रोमांस की जगह सानविका को ऐक्शन रोल्स ज्यादा पसंद हैं। बॉलीवुड डेब्यू को सानविका अभी दूर मानती हैं, लेकिन पंचायत की सफलता के बाद उन्हें लगने लगा है कि अब यह जल्दी हो सकता है।सानविका को माधुरी दीक्षित, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा काफी प्रभावित करती हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *