सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) हर रोज एक नया इतिहास रच रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार रॉकी भाई का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ फिल्म की सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े एक्टर भी तारीफ कर रहे हैं। हिंदी वर्जन में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा हैं।
कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया दिया है। फिल्म ने बाहुबली 2 (Baahubali-2), दंगल (Dangal) और टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड हफ्ते भर में तोड़ दिए है।
आपको बता दें कि इस फिल्म को पहले पैने इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया था। ऐसे में इस फिल्म की लोकप्रियता पूरे देश में बढ़ रही है। यह फिल्म इतना ज्यादा बेहतरीन फिल्म साबित हुई है कि लोग इस फिल्म को बार-बार देखने की कोशिश कर रहे हैं। शुरुआती दिनों में तो इस फिल्म को देखने के लिए लोगों को टिकट तक नहीं मिल रही था हालांकि, अब इस फिल्म को देखने के लिए टिकट मिल रहे हैं।
इस फिल्म को देखकर लोग इस फिल्म में काम कर रहे कलाकारों का जमकर तारीफ कर रहे हैं। बात करें इस फिल्म की स्टार कास्ट की तो इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अभिनेता यश के साथ-साथ मशहूर विलेन अधीरा के किरदार में बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त नजर आए हैं। इतना नहीं फिल्म में बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री रवीना टंडन भी नजर आई हैं। साथ ही साथ इस फिल्म में एक और कलाकार है जिसकी चर्चा इस समय पूरे देश में हो रही है। जी हां, फिल्म ‘केजीएफ 2’ में खूंखार विलेन एंड्रयूज़ की चर्चा इस समय पूरे देश में हो रही है।
आपको बता दें कि इस फिल्म में एंड्रयूज़ के किरदार में बी.एस. अविनाश नजर आए थे और उन्हें इस फिल्म में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए आज काफी ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं।
असल ज़िंदगी में कौन हैं अविनाश?
बी.एस. अविनाश का जन्म 29 अगस्त 1974 को कर्नाटक में हुआ था। उन्होंने मैसूर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।और वो बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते थे इसीलिए कॉलेज में उन्होंने थियेटर भी जॉइन किया था लेकिन पिता की मौत के बाद अविनाश उनका बिज़नेस संभालने लगे और बिज़नेस व परिवार की ज़िम्मेदारियों के चलते उनका एक्टिंग का सपना, सपना ही रह गया। आख़िरकार पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को पूरा करने के बाद साल 2014 में अविनाश की मुलाक़ात एक्टर चिरंजीवी सरजा से हुई और उन्होंने ही अविनाश को एक्टर बनने के लिए गाइड भी किया।
अविनाश को है फ़िटनेस का काफ़ी शौक
बी.एस. अविनाश केवल फ़िल्म में ही नहीं, बल्कि असल ज़िंदगी में भी काफ़ी स्टाइलिश हैं। अविनाश को फ़िटनेस का काफ़ी शौक है। वो हर रोज़ जिम में घंटों बिताते हैं। 48 साल की उम्र में भी वो आज पूरी तरह से फ़िट हैं और फ़िल्म के हीरो यश को कड़ी टक्कर देते हैं। फिटनेस के साथ-साथ उन्हें रनिंग का भी काफ़ी शौक है। अविनाश साल 2012 में मैसूर में आयोजित मैराथन में 21 किमी की दौड़ भी लगा चुके हैं।