बॉलीवुड के इन तीन मशहूर खान में से कौन है सबसे ज्यादा अमीर?

Shilpi Soni
6 Min Read
बॉलीवुड की दुनिया में हर स्टार खूब नाम तो कमाता ही है साथ ही बहुत पैसा भी कमाता है। लेकिन इस इंडस्ट्री में सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान ने जो रुतबा कमाया है वो काबिल ए तारीफ है। इन तीन खान के पास बॉलीवुड में फिल्मों को हिट करने का टैलेंट कूट-कूट कर भरा हुआ है। अपने इस टैलेंट से तीनों ने खूब पैसा भी कमाया है।
मगर क्या आप जानते हैं इन तीनों खान में से सबसे अमीर खान कौन है? किसके पास कितना पैसा है और कितनी प्रॉपर्टी है? चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस खान के पास कितना पैसा है और वो कितना अमीर है। तीनों खान की संपत्ति जानने के बाद आप समझ जाएंगे कि कौन सबसे ज्यादा अमीर है।

सलमान खान

बॉलीवुड के सुलतान माने जाने वाले सलमान खान को लोग पसंद ही नहीं बल्कि बहुत प्यार भी करते है। वो लोगों के साथ दोस्ती तो निभाते हीं है, उनकी वजह से लाखों लोगों को मदद भी मिली है, जिसकी वजह से उनका जीवन आबाद हुआ है।

सलमान खान के भारत के अलावा विदेशों में भी घर है और बात करें उनके कुल संपत्ति की तो उनके पास करीब 210 मिलियन डॉलर यानी 1480 करोड़ की संपत्ति है। उनके पास भारत के कई राज्यों में हाउसिंग प्रोपर्टीज हैं। मुंबई में सलमान अपने परिवार के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं जिसकी कीमत 114 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। प्रोपर्टी के अलावा सलमान खान की कमाई के साधन भी काफी है।

वो फिल्मों के अलावा विज्ञापन से तो कमाते हीं है साथ ही वो टीवी के कई शो को होस्ट करते हैं, जैसे ‘दस का दम’ और ‘बिग बॉस’। फिल्मों, विज्ञापनों और टीवी शो को मिलाकर वो साल में कम से कम 250 से 300 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेते हैं। इसके अलावा उनके पास गाड़ीयों के कलेक्शन भी है जिसमें मर्सिडीज, रोल्स रॉयस, वेंथले और ऑडी जैसी कई गाड़ियां मौजूद हैं, जिनकी कीमत लगभग 28 करोड़ रुपये है।

शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने शुरुआत में अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी में छोटे-मोटे रोल करके की थी और आज वो बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में गिने जाते हैं। बात करें उनकी कुल संपत्ति की तो अनुमान लगा के तो नहीं कहा जा सकता, मगर उनके पास 600 मिलियन डॉलर भारतीय पैसो में 4,440 करोड़ रुपए की प्रोपर्टी है। उनका भारत के अलावा दुबई और लंदन में भी आलिशान घर है। इन आलीशान बंगलों के अलावा उनके पास अलीबाग का शानदार फॉर्महाउस भी है। इन तीनों प्रॉपर्टी की कुल कीमत लगभग 660 करोड़ रुपये है।

शाहरुख खान अपने परिवार के साथ मुंबई में ‘मन्नत’ में रहते हैं, जिसकी कीमत तकरीबन 200 करोड़ रुपये है। शाहरुख के सपनो का घर अलीबाग में 20 हजार वर्गमीटर में बना फॉर्महाउस किसी आलीशान रिजोर्ट से कम नहीं है। इस फॉर्महाउस की कीमत 250 करोड़ रुपये है। लंदन में बने बंगले की कीमत लगभग 200 करोड़ है। तो वहीं शाहरुख ने दुबई में अपना करोबार भी बढ़ा रखा है, साथ ही वहां शाहरुख खान ने अपना एक घर भी बना रखा है जिसका नाम सिग्नेचर विला है। 8500 वर्ग फीट में बना सिग्नेचर विला काफी खूबसूरत है। इस विला की कीमत 20 करोड़ रुपए है।

बात करें उनकी कमाई की तो वो फिल्मों और विज्ञापन के अलावा उनके पास अपना फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है साथ ही वो बड़े-बड़े इवेंट भी होस्ट करते हैं। इसके अलावा आईपीएल मैच में भी शाहरुख खान की के.के.आर अपनी टीम है। उनकी इस प्रॉपर्टी में लिमोजिन से रोल्स रॉयस, मर्सडीज-बेंज, बीएमडब्‍ल्‍यू, गाती वेरोन और ऑडी जैसी शाही गाड़ियों कलेक्शन है।

आमिर खान

बॉलीवुड में मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट नाम से मशहूर आमिर खान इन तीन खान की लिस्ट में शामिल है। आमिर फिल्म करने के लिए फीस की जगह फिल्म का प्रोफिट शेयर लेते हैं। आमिर जो भी फिल्म करते है उस फिल्म का 70% शेयर लेते है, बाकि 30 में और लोगों का हिस्सा होता है। वेबसाइट नेटवर्दियर की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि आमिर खान के पास 180 मिलियन डॉलर यानी की 1260 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इतना ही नहीं उनकी सालाना इनकम करीब 147 करोड़ के आसपास है।

उनके पास पंचगनी (महाराष्ट्र) में करीब 15 करोड़ का बंगला है जोकि 2 एकड़ की जमीन में फैला हुआ है। इसके अलावा उनके पास भारत में 22 मकान है। बात करें विदेशों में उनके प्रॉपर्टी की अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में 75 करोड़ का बंगला उन्होंने खरीद रखा है।

आमिर फिल्मों के अलावा विज्ञापन से पैसे कमाते ही हैं, उनके पास अपना प्रोडक्शन हाउस भी है। बात करें गाड़ियों के कलेक्शन की तो उनके पास BMW 7 सीरिज, रेंज रोवर, बेंटले कांटिनेंटल फ्लाइंग स्पर, रॉल्स रॉयस कूपे, मर्सिडीज बेंज एस 600 Guard जैसी लग्जरी कारें हैं, जिनकी कुल कीमत 21 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *