KK को किसने मारा, जानिए उनके साथ परफॉर्म करने वाली सिंगर का खुलासा

Deepak Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड के लीजेंड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके हमारे बीच में नहीं रहे। केके का मंगलवार यानी 31 मई की रात को कोलकाता में निधन हो गया। केके की मौत की खबर से उनके फैंस से लेकर सेलेब्स तक शॉक में हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान केके के साथ 31 मई को परफॉर्म करने वाली सिंगर शुभलक्ष्मी डे ने कुछ खुलासे किए हैं। सुभालक्ष्मी ने कहा, “केके के आने के समय ऑडिटोरियम के बाहर बहुत ज्यादा भीड़ हो गई थी। केके वहां शाम 5.30 बजे पहुंचे थे। भीड़ देख उन्होंने ये तक कह दिया था कि अगर ऑर्गेनाइजर्स लोग भीड़ को नहीं हटा सकते हैं तो मैं कार से बाहर नहीं निकलूंगा।”

केके ने स्टेज की लाइट्स बंद करने को कहा था  : सुभालक्ष्मी ने आगे कहा, “यह आम सी बात है कि हॉल में भीड़भाड़ होने पर हमें पसीना आता है। परफॉर्मेंस के दौरान एक बार उन्होंने स्टेज की रोशनी कम करने को कहा था। लेकिन, अगर उन्होंने कहा होता कि उन्हें बेचैनी हो रही है, तो हम शो को रोक देते।”

 मंगलवार को हुई मौत : मंगलवार, यानी 31 मई को कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद 53 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। परफॉर्मेंस के बाद वो होटल पहुंचे और उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें CMRI (कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट) हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को कोलकाता में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी। मौके पर उनकी पत्नी ज्योति कृष्णा, बेटे नकुल और बेटी तमारा समेत परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता के रवींद्र सदन पहुंची और KK के शव को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके परिवार के लोगों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी थी।

केके ने ‘माचिस’ से ली थी बॉलीवुड में एंट्री : 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे कृष्णकुमार कुन्नथ को इंडस्ट्री में केके नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, गुजराती समेत अन्य भाषाओं की फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले केके ने करीब 3,500 जिंगल्स गाए थे। केके की बॉलीवुड में एंट्री की बात करें तो उन्होंने ‘माचिस’ फिल्म के ‘छोड़ आए हम’ गाने से डेब्यू किया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *