भारतीय टीम में कई धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन इनमें से एक हरफनमौला खिलाड़ी भी है जिसने क्रिकेट करियर में झंडे गाड़े हैं. इस भारतीय खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. आज हम आपको भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वर्तमान में भारतीय टीम में खेल रहा है.
जीवन परिचय
अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को नडियाद, गुजरात में हुआ था. इनका पूरा नाम अक्षर राजेश भाई पटेल है. अक्षर पटेल बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थे. इसलिए क्रिकेटर बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं थी.
वर्तमान में भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल का सपना मेकेनिकल इंजीनियर बनने का था. लेकिन शायद किस्मत की लकीरों में और भी कुछ लिखा हुआ था. इसी के कारण आज वह भारतीय टीम के एक शानदार खिलाड़ी हैं.
अक्षर पटेल का परिवार
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अक्षर पटेल के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक बहन और एक भाई भी रहते हैं. इनके पिताजी का नाम राजेश भाई पटेल है और इनकी माताजी का नाम प्रीतिबेन पटेल है. इसके अलावा इनके भाई का नाम संशिप पटेल और इनकी बहन का नाम शिवांगी पटेल है.
कब और किससे हुई शादी?
जानकारी के अनुसार अभी तक इस भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी ने शादी नहीं की है. हालांकि इस साल 2022 में अपने जन्मदिन के मौके पर इन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मेहा से सगाई जरूर कर ली है और जल्द ही शादी भी करेंगे. अक्षर पटेल की होने वाली पत्नी मेहा एक आहार विशेषज्ञ और पोषण विशेषज्ञ है.
घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत
विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान 22 फरवरी 2012 के दौरान अक्षर पटेल ने महाराष्ट्र के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस दौरान उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर 2 नवंबर 2012 को रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट खेलने के लिए चुना गया.
इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
अक्षर पटेल ने 15 जून 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेला था. बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में उन्होंने 10 ओवर में 59 रन देकर एक विकेट लिया.
इसके बाद 17 मई 2015 को T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जिंबाब्वे के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला. इस दौरान अपने 4 ओवर के स्पेल में उन्होंने 17 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए.
वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने अक्षर पटेल को 13 फरवरी 2021 के दिन टेस्ट डेब्यू करने का मौका दे दिया. इस दौरान अक्षर पटेल ने पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए.