बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती की वजह से तो अक्सर सुर्खियां बटोरती ही हैं, साथ ही ऐश अपनी पर्सनल और शादीशुदा लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में आ जाती हैं।
ऐश्वर्या अब मां बन चुकी हैं, और ये दायित्व वो बेहद बेहतरीन तरीके से निभाती नजर आती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर अपनी बेटी का हाथ पकड़े स्पॉट किया जाता है। चाहें कांस फिल्म फेस्टिवल हो या फिर कोई मीडिया इवेंट, ऐश्वर्या हर जगह बेटी का हाथ थामे रखती हैं।
अराध्या के लिए बेहद प्रोटेक्टिव हैं ऐश
हर मां की तरह ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी अराध्या के लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं। ऐश अपनी बेटी को हर बुरी चीजों से बचाना चाहती हैं यही वजह है कि हर जगह ऐश, अराध्या का हाथ पकड़े स्पॉट की जाती हैं। हालांकि ऐश को इसके लिए काफी ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन बावजूद इसके वो अपने दायित्वों से पीछे नहीं हटती हैं।
अराध्या के जन्म के बाद बदल गई एक्ट्रेस की जिंदगी
ऐश्वर्या ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि वो अपना सारा समय बेटी के साथ ही बिताना चाहती हैं। आराध्या के होने के बाद ऐश्वर्या खुद ही उसके सारे काम करती हैं और नैनी की मदद कम ही लेती हैं। ऐश्वर्या का मानना है कि इस वक्त अराध्या उनकी पहली प्राइयोरिटी हैं बाकी सभी चीजें बाद में आती हैं।
ऐश्वर्या की पैरिंटिंग का तरीका है खास
एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या से पूछा गया था कि वह क्यों अपनी बेटी को लेकर प्रोटेक्टिव हैं? इस पर ऐश्वर्या ने कहा,’आराध्या ने बहुत छोटी उम्र से ही लाइमलाइट देखी है।
कई बार वो खुश होकर फोटोज खिंचवाती है, लेकिन एक बार फोटोग्राफर्स को देखकर वो जमीन पर लोटने लगी थी। मैं बस चाहती हूं कि हर कोई सुरक्षित रहे और मेरा बच्चा भी सुरक्षित रहे।’
बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी को 13 साल हो गए हैं। उन्होंने 20 अप्रैल, 2007 को शादी की थी। शादी के वक्त ऐश्वर्या 33 साल की थीं और अभिषेक 31 के थे।
दोनों की उम्र के बीच दो साल का अंतर है। ऐश, अभिषेक से दो साल बड़ी हैं। वहीं दोनों की बेटी अराध्या 8 साल की हो गई हैं। जिनकी पैरेंटिंग में ऐश और अभिषेक ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।