बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है जहां रातों रात कोई लाइमलाइट में आ जाता है तो कोई इस लाइमलाइट से कब और क्यों दूर गायब हो जाता है किसी को पता नहीं चलता.
किमी ने बॉलीवुड अभिनेता अभिताभ बच्चन की फिल्म हम में काम किया था और गाने जुम्मा चुम्मा ने उन्हें रातोंरात पाॉपुलर कर दिया था.
लेकिन शादी के बाद किमी ने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उनका कहना था कि इंडस्ट्री में ‘मेल एक्टर्स को ज्यादा तरजीह दिए जाने से मुझे जलन होने लगी है’
किमी काटकर ने क्यों छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री
फिल्मी दुनिया में किमी ने अपनी पहचान एक बिंदास एक्ट्रेस के रूप में बना रखी थी. लेकिन सन् 1992 के बाद वह अचानक फिल्मों से गायब हो गई. इसी साल रिलीज हुई फिल्म हमला उनकी आखिरी फिल्म थी.
वहीं उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का कारण भी बताया था. किमी काटकर ने बॉलीवुड को अलविदा कहने से पहले कहा था. “मैं फिल्म इंडस्ट्री से परेशान होकर जा रही हूं और एक्टिंग से ऊब चुकी हूं.”
फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के साथ शोषण पर उठाए थे सवाल
इसके अलावा किमी ने फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस के साथ होने वाले शोषण पर भी सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि, ‘एक पितृसत्तात्मक समाज में फीमेल कलाकार के मुकाबले मेल एक्टर्स को ज्यादा तरजीह दिए जाने से मुझे जलन होने लगी है और इसी वजह से मैं बॉलीवुड को अलविदा कह रही हूं.’
टार्जन गर्ल कहलाई थी किमी
किमी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म पत्थर दिल से की थी. इसके बाद वह एडवेंचर ऑफ टार्जन में नजर आईं थीं. इस फिल्म ने किमी को इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई थी. इस फिल्म में उन्होंने टार्जन गर्ल का किरदार निभाया था. वह इस फिल्म के बाद से टार्जन गर्ल के नाम से पहचानी जाने लगी थीं.
इसके अलावा उन्होंने अपने फिल्मी सफर में ‘वर्दी’, ‘मर्द की ज़ुबान’, ‘मेरा लहू’, ‘दरिया दिल’, ‘हम’, ‘गैर कानूनी’, ‘जैसी करनी वैसी भरनी’, ‘शेरदिल’ और ‘जुल्म की हुकूमत’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
किमी ने फोटोग्राफर से की शादी
किमी काटकर ने पुणे के फोटोग्राफर और ऐड फिल्म निर्माता शांतनु शोरे से शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड को पूरी तरह से अलविदा कह दिया. किमी कुछ सालों तक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में भी रहीं. अब वह वापस लौट आई हैं और पति शांतनु और बेटे सिद्धार्थ के साथ गोवा में रहा करती थीं.