भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिताली राज देश और दुनिया में अपनी बड़ी पहचान बना चुकी है और उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. मिताली राज को शानदार बल्लेबाजी के कारण महिला क्रिकेट का ‘सचिन तेंदुलकर’ भी कहा जाता है और उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिनमें वह पुरुष क्रिकेटरों से भी आगे हैं.
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7805 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मिताली राज के इस शानदार रिकॉर्ड के आसपास कोई भी महिला क्रिकेटर नजर नहीं आ रही है.
पूर्व महिला क्रिकेटर मिताली राज 40 साल की हो चुके हैं लेकिन अब तक वह अनमैरिड है और उन्होंने जिंदगी भर शादी ना करने का फैसला लिया है. 2018 में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह शादी नहीं करना चाहती है. उन्होंने कहा कि वह आजीवन सिंगल रहना चाहती हैं और इसी में खुश हैं.
मिताली राज का बयान
मिड डे को दिए गए इंटरव्यू में मिताली राज ने कहा था कि, “जब मैं युवा थी, तभी मैंने शादी करने की बात अपने दिमाग से निकाल दी थी. जब भी मैं किसी शादीशुदा कपल को देखती हूं तो यही दिमाग में आता है कि इससे अच्छा तो सिंगल रहना ही है.”
इसके अलावा मिताली राज ने स्पोर्ट्सकीड़ा को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बताया कि वह पहले एक रिलेशनशिप में थी और अगर मैं शादी कर भी लेती तो भी अपना क्रिकेट खेलना जारी रखती.
हालांकि मिताली राज ने 8 जून 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन अपने करियर के दौरान उन्होंने भारतीय टीम के लिए 232 वनडे, 12 टेस्ट और 89 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे क्रिकेट में 7805 रन, टेस्ट क्रिकेट में 699 रन और T20 मैचो में 2364 रन बनाए है.