बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहिद कपूर ने अपने डैशिंग पर्सनालिटी से फैंस के बीच अपनी जगह बना रखी है। शाहिद कपूर की एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी है जो उनकी हर फिल्म और उनसे संबंधित हर चीज को बढ़-चढ़कर प्यार देती है। शाहिद कपूर इन दिनों कॉफी विद करण में नजर आ रहे हैं।
शाहिद कपूर कॉफी विद करण के सातवें सीजन में अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ नजर आए। जहां शाहिद कपूर कई सीजन में कॉफी विद करण का हिस्सा रह चुके हैं तो कियारा आडवाणी कॉफी विद करण में अपना डेब्यू करने जा रही है। कॉफी विद करण में करण जौहर हमेशा से काउच पर बैठे गेस्ट की निजी जिंदगी के सवालों के जवाब खोजते रहते हैं इस एपिसोड में भी करण जौहर ने शाहिद कपूर से मीरा राजपूत से शादी करने का कारण पूछा और शाहिद कपूर ने इस सवाल का जवाब बड़े ही अलग ढंग से दिया।
प्रमोशन के लिए निकलीं Alia Bhatt नहीं छुपा पाई अपना बेबी बंप- वीडियो हो रहा हैं वायरल
करण जौहर ने शाहिद कपूर से पूछा आपने मीरा राजपूत से क्यों शादी की? इस पर शाहिद कपूर ने जवाब दिया और कहा “मीरा राजपूत से शादी करना उनकी जिंदगी का सबसे स्मार्ट फैसला रहा है।” करण जौहर ने शाहिद कपूर से पूछा “क्या आपने यह फैसला सोच समझकर किया था? इसपर शाहिद कपूर ने कहा “क्या शादी सोच समझकर की जाती है? तो दूसरी तरफ कियारा आडवाणी ने एकदम से कहा “हां अगर दूसरी तरफ देखा जाए तो सोच समझकर ही की जाती है शादी!
इस पर शाहिद कपूर ने जवाब दिया “जब आप उस स्टेज पर पहुंचेंगे तब आपको एहसास होगा कि आप कितनी जागरूक है और वहां पहुंचकर क्या हो रहा है?” अपनी बात पूरी करते हुए शाहिद कपूर ने कहा “मुझे लगता है कि जब शादी कर रहे होते हैं तो यह भारी शरीर का थोड़ा सा अनुभव होता है।
इन स्टार्स को The Kapil Sharma Show से निकला गया, अब नहीं दिखेंगे शो में – फेन्स हुए मायूस