आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी को प्यार चाहिए होता है लेकिन उसे समय नहीं देने के कारण ही रिश्तो में खटास आ जाती है. आजकल इसीलिए लव मैरिज ज्यादा हो रही है. आज एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर रिसर्च किया गया है. यह रिसर्च इस बारे में किया गया है कि आखिरकार कुंवारे लड़कों को शादीशुदा महिलाओं और कुंवारी लड़कियों को शादीशुदा मर्द पर ही प्यार क्यों आता है?
इस रिपोर्ट में किए गए सारे दावे लड़को पर किए गए रिसर्च के आधार पर किए गए है. इसमें लड़कों से कई तरह के सवाल किए गए और उनमें एक सवाल यह भी था कि उन्हें ज्यादा कौन पसंद आती है? तो ज्यादातर ने शादीशुदा भाभियों के ऑप्शन को ही चुना.
लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट ऐसे भी हैं जिनमें दावा किया गया है कि लड़कों को अपनी उम्र से बड़ी उम्र की लड़कियां भी पसंद आती है. लेकिन इन सब के पीछे का कारण आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आखिरकार क्या वजह है कि लड़कों को अपनी उम्र से बड़ी लड़कियों के प्रति आकर्षण अधिक होता है.
शादीशुदा महिलाओं के पास होता है ज्यादा अनुभव
इसके पीछे का कारण है कि लड़कियों के मामले में शादीशुदा महिलाओं की कुछ खास चीजें लड़कों को अपनी तरफ ज्यादा आकर्षित करती हैं. लड़कों की मान्यता के अनुसार लड़कियों की बजाय शादीशुदा महिलाओं के पास ज्यादा अनुभव होता है और वह हर चीज को लेकर समझदार होती हैं. लड़कियों से ज्यादा शादीशुदा महिलाएं रिश्ते को बनाए रखने में विश्वास करती हैं.
इसके साथ-साथ शादीशुदा महिलाएं लड़कियों के मामले में ज्यादा इमोशनल होती हैं और वह लड़कों की हर जरूरत को समझ जाती है. कुछ लोगों का यह भी मानना होता है कि कुंवारी लड़कियों के मामले में शादीशुदा महिलाओं पर किसी भी मामले में अधिक विश्वास किया जा सकता है. इसके साथ ही यह कारण भी है कि शादीशुदा महिलाएं लड़कों की हर जरूरत को समझ कर अपने अनुभव के आधार पर उन्हें समय पर पूरा कर सकती है.
ऐसा भी माना जाता है कि शादीशुदा महिलाओं को लड़कों की पसंद नापसंद का भी ख्याल रहता है और वह उसी के अनुसार हर कदम उठाती हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि शादीशुदा महिलाएं, कुंवारी लड़कियों से ज्यादा मैच्योर होती है और ब्रेकअप होने के बाद किसी डर के बिना दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाते है.