हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और जाने-माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि करण जौहर ने अपने बॉलीवुड करियर के दौरान हिंदी फिल्म जगत को कहीं एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और इसी के साथ साथ इन्होंने लाखों लोगों के दिलों में एक अहम पहचान भी हासिल की है और शायद यही वजह है कि करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी अक्सर खबरों सुर्खियों में छाए रहते हैं।
हिंदी फिल्म जगत में ‘KJO’ के नाम से भी करण जौहर अपनी लोकप्रियता रखते हैं, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कल हो ना हो’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं और आज भी करण जौहर एक से बढ़कर एक फिल्में बॉलीवुड को देते आ रहे हैं।
करण जौहर का नेटवर्थ
अगर वर्तमान समय की बात करें तो करण जौहर अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड के सफलतम निर्माता निर्देशकों में शामिल हो चुके हैं और अपने करियर के दम पर उन्होंने करोड़ों की संपत्ति भी हासिल कर ली है। आज करण जौहर को तकरीबन 200 मिलीयन डॉलर्स की संपत्ति के मालिक हैं, जो लगभग 1450 करोड़ भारतीय रुपयों के बराबर है। करण जौहर बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड डायरेक्टर्स में भी शामिल है, जो आज सिर्फ एक फिल्म के निर्देशन के लिए लगभग दो से तीन करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
मुंबई में है शानदार घर
करण जौहर मुंबई के पॉश इलाके में बने एक बहुत ही शानदार और लग्जरियस सी फेसिंग डुप्लेक्स में रहते हैं, जो कि तकरीबन 8000 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो ऐसा बताया जाता है कि करण जौहर ने अपने इस घर को साल 2010 में तकरीबन 32 करोड़ रुपयों की भारी कीमत में खरीदा था। करण जौहर के पास आपने इस घर के अलावा मुंबई के मालाबार हिल्स में भी एक बेहद की खूबसूरत और आलीशान आशियाना मौजूद है, जिसकी कीमत उन्हें लगभग 20 करोड़ है।
करण जौहर के पास कुछ लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत लगभग 7.5 – 8 करोड़ है। कार ब्रांडों में बीएमडब्ल्यू745, बीएमडब्ल्यू760, मर्सिडीज एस क्लास,और ऑडी जैसी गाड़ियां भी शामिल हैं।