सबरीमाला मंदिर पहुंचे अजय देवगन क्यों हो रहे हैं बुरी तरह से ट्रोल? कर दी इतनी बड़ी गलती!

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों सबरीमाला यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में अजय देवगन ने केरल के सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किए। 41 दिनों की कठिन साधना व व्रत के बाद अजय देवगन सिर पर इरुमूड़ी लेकर सन्निधानम सबरीमाला पहुंचे।

‘सिंघम’ एक्टर की मंदिर से कुछ तस्वीरें सामने आयी है ,जहां वह काले कपड़े पहने, मुंह पर मास्क लगाए और मंदिर में पूजा करते नजर आ रहे हैं। अजय इस कठ‍िन  साधना के लिए चटाई पर सो रहे थे और ब्रह्मचर्य का पालन कर रहे थे। लेकिन अब वो बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, धार्मिक सफर को लेकर अजय देवगन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा  हैं। उनकी एक तस्वीर और वीडियो सामने आया है जिसमें वो लोगों के कंधे पर बैठकर सबरीमाला जाते हुए नजर आ रहे हैं।

इसके बाद से ही वो बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं और लोग उनकी खरी खोटी सुना रहे है। तस्वीरों  में देखा जा सकता है की अजय देवगन पालकी में चढ़कर सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे।

एक यूजर ने लिखा है, ”ये कैसा एक्शन हीरो है जो कि खुद चलकर नहीं जा सकता है।” इसके अलावा इस यूजर का कहना था कि.. ”इससे अच्छा तो आप ऑनलाइन ही दर्शन कर लेते, ये उससे भी ज्यादा बुरा है।”

एक यूजर का कहना है कि ये तरीका नहीं होता है। इस तरह से अजय देवगन को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है लेकिन अभिनेता की तरफ से किसी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

41 दिनों तक की कठिन तपस्या

बताया जा रहा है कि अजय देवगन ने भगवान अय्यपा के दर्शन के लिए कठिन नियमों का पालन किया। जैसे 41 दिन तक व्रत, बिना लहसुन/प्याज के केवल शाकाहारी भोजन करना, काले कपड़े पहनना, ब्रह्मचर्य जीवन का पालन, नंगे पांव रहना, जमीन पर सोना, रोज शाम को पूजा और हमेशा गले में तुलसी की माला पहने रखना आदि।

अजय देवगन जहां भी जाते थे नंगे पैर चलते थे। इस दौरान उन्होंने न तो किसी परफ्यूम का इस्तेमाल किया और न ही शराब का सेवन। इन नियमों का पालन करने के बाद अजय ने सबरीमाला मंदिर में भगवान के दर्शन किए।

 

बात करें अजय देवगन के वर्कफ्रंट की तो बताया जा रहा है कि वह साउथ की ‘कैथी’ फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम हिंदी में ‘भोला’ होगा। इसके अलावा अजय देवगन के पास रोहित शेट्टी की ‘सिघंम 3’, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ थैंक गॉड जैसी कई फिल्में हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *