एक साधारण से परिवार के और इंडस्ट्री में अपने दमपर अपनी पहचान वाले एक साधारण से दिखने वाले पंकज त्रिपाठी को आज किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने बेहद कम समय में अपने दमदार अदाकारी से फैंस का दिल जीतने के साथ-साथ अपने जबरदस्त पहचान कायम की है. पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों में कई अलग-अलग किरदारों को निभाया है. साथ ही अपने अभिनय के उन किदरादों को जिंदा भी किया. उन्होंने फिल्मों खलनायक से लेकर नायक और कॉमेडियन केरेक्टर तक की झलक दिखाई है.
पंकज त्रिपाठी अपनी हर फिल्म के लिए काफी अच्छी खासी फीस लेते हैं, लेकिन फिर भी वो अपना जीवन साधरण तरीके से बिता रहे हैं. आप सभी को लगता होगा कि वो एक बड़े और आलिशान घर में रहते होंगे. साथ ही बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमते होंगे, लेकिन ये सच नहीं है. जी हां, पंकज त्रिपाठी एक साधारण से घर में अपने परिवार के साथ बेहद ही सिपंल सी लाइफ बिता रहे हैं. साथ ही उन्होंने एक बार अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा भी किया था कि वो कभी भी लग्जरी घर और कार नहीं ले पाएंगे.
पंकज त्रिपाठी ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘मैं एक बहुत साधारण परिवार से आता हूं. आज भले ही मैं और मेरी पत्नी सालों से मुंबई में रह रहे हैं, लेकिन हमें कभी भी लग्जरी लाइफ जीने की जरूरत महसूस नहीं हुई. मुझे नहीं लगता है कि मैं कभी एक लग्जरी कार या आलीशान घर बनाने के लिए लोन भी ले पाऊंगा’. पकंज ने कहा कि ‘मेरा घर गांव में था और मेरे घर पर टीवी तक नहीं था. मैं पैसों की अहमियत समझते हुए बड़ा हुआ हूं. मुझे नहीं लगता कि पैसों और इस तरह की चीजों के लिए मेरा नजरिया जल्द बदलने वाला है’.
‘Sherdil- The Pilibhit Saga’ produced by @TSeries, @RelianceEnt and directed by 5 times National Award-winning filmmaker Srijit Mukherji, set for a June 24th release.#SHERDIL@srijitspeaketh #NeerajKabi @sayanigupta #BhushanKumar #KrishanKumar #ShivChanana @vivekbagrawal pic.twitter.com/ZmgLRIvEjq
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) May 11, 2022
एक्टर ने इंटरव्यू में आगे कहा कि ‘मुझे ऐसा लगता है कि खुशहाल और सरल जिंदगी जीने के लिए कभी ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती मेरे पास जो है मैं और मेरा परिवार उसी में खुश रहने की कोशिश करते हैं’. इससे पहले भी पंकज त्रिपाठी ने एक जाने-माने पोर्टल को इंटरव्यू देने के दौरान अपने स्ट्रगल के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि ‘साल 2004 में जब वो मुंबई आए थे उसके बाद 8 साल तक उनके पास कोई काम नहीं था और उनकी वाइफ घर चलाती थीं. 8 साल तक किसी को पता नहीं था कि वो क्या कर रहे हैं’.