24 अक्टूबर को विजयदशमी है.वहीं इस बार दिल्ली की लव कुश रामलीला में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत रावण दहन करने आ रही हैं
24 अक्टूबर को विजयदशमी है ऐसे में मंगलवार को दिल्ली की लव कुश रामलीला में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) रावण दहन करेंगी. लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने पीटीआई से कहा कि, ‘दिल्ली लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले इस आयोजन के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई महिला तीर चलाकर रावण दहन करेगी.’
हर साल प्रधानमंत्री ही करते थे रावण दहन
वीडियो में कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ का प्रमोशन करने का भी मौका नहीं छोड़ती हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी आने वाली फिल्म तेज…जोकि 27 अक्टूबर, इसी हफ्ते रिलीज हो रही है. उसे देखना ना भूलें. ये फिल्म भारतीय वायुसेना पर आधारित है… जल्द मिलते हैं. जय श्री राम…’ साथ ही कंगना रनौत ने ट्वीट (X) के कैप्शन में बताया कि वो सिर्फ रामलीला में भाग नहीं लेंगी बल्कि रावण के पुतले को आग भी लगाएंगी. लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई महिला रावण दहन करेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल देश के प्रधानमंत्री ही रावण दहन करते थे.
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
सोमवार को इंस्टाग्राम पर कंगना ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इस कार्यक्रम और अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ के बारे में बात की. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब एक महिला रावण के पुतले को आग लगाएगी, जय श्री राम.’
रावण दहन को लेकर अर्जुन सिंह ने कहा कि समिति ने महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी देते हुए यह निर्णय लिया है. जिसे सितंबर में संसद द्वारा पारित किया गया था. चाहे कोई फिल्म स्टार हो या राजनेता, हर साल हमारे कार्यक्रम में एक वीआईपी की उपस्थिति होती है.’
उनका कहना है, इससे पहले हमने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया है. फिल्म सितारों में, अजय देवगन और जॉन अब्राहम शामिल हैं जो यहां आ चुके हैं. पिछले साल प्रभास ने रावण दहन किया था.
फैंस है काफी उत्सुक
इस वीडियो के बाद फैंस काफी ज्यादा उत्सुक है। हालांकि कई लोग एक्ट्रेस को इस बात के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं कंगना को किसी की भी बात का कोई फर्क नहीं पड़ता है वह वहीं करती हैं जो उन्हें सही लगता है। जानकारी के मुताबिक, कंगना रनौत द्वारा रावण दहन करवाने का फैसला महिला आरक्षण विधेयक के सपोर्ट में लिया गया है जिसे सितंबर में संसद ने पारित किया था।