क्या अक्षय वाला मैजिक रिक्रिएट कर पाएंगे Kartik? जानें कैसा है भूल भूलैया 2 का ट्रेलर?

Ranjana Pandey
4 Min Read

कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer Review का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। भूल भूलैया फिल्म के फैंस लंबे वक्त से ट्रेलर के इंतेजार में थे। भूल भुलैया में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी, तब्बू के अलावा राजपाल यादव, संजय मिश्रा और राजेश शर्मा जैसे मंझे हुए अभिनेता नजर आने वाले हैं।

क्या दिखाया गया ट्रेलर में?

ट्रेलर की शुरुआत हवेली के उस दरवाजे से ही, जहां पिछली कहानी खत्म हुई थी। शुरू में फिल्म का मशहूर गाना सुनने मिलता है और फिर एंट्री होती है तब्बू की। ट्रेलर में कार्तिक रूह बाबा के कैरेक्टर में देखने मिल रहा है, जिन्हें आत्माएं दिखती हैं और कभी-कभी उनके अंदर आत्माएं आ भी जाती है। वहीं कियारा का भी डरावना रूप देखने मिल रहा है। वो भुल भुलैया की विद्या बालन की याद दिलाती हैं। ट्रेलर में चुड़ैल के उड़ने पैर से लेकर कई सीन दिखाए जाते है।

कैसा है भूल भुलैया 2 का ट्रेलर?

Bhool Bhulaiyaa 2 का ट्रेलर देखने से लगता है कि भूल भूलैया 2 की कहानी को भी फिल्म के मेकर्स ने ज्यादा रिस्क ना लेते हुए भूल भूलैया के जैसे ही चुड़ैल मंजुलिका के इर्द-गिर्द रखा है। Bhool Bhulaiyaa 2 का 3 मिनट का ट्रेलर देखने में कहीं-कहीं ही बस रोचक लगता है। ट्रेलर में कई जबरदस्ती के सोशल मीडिया के जोक्स जैसे पंच देखने को मिलते हैं। वहीं कार्तिक आर्यन अपनी पिछली अच्छी फिल्मों की तरह एक्टिंग करते हुए नजर आते हैं। कार्तिक और कियारा की जोड़ी में ज्यादा कैमिस्ट्री देखने को नहीं मिलती। हालांकि भूल भूलैया 2 के ट्रेलर की शुरूआत में आमी जे तोमर गाना और उसके बाद होनहार अभिनेत्री तब्बू की आवाज में संवाद दिल को तसल्ली देते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anshfx (@anshsfx)

इस ट्रेलर में भूल भुलैया के ओरिजनल गाने जैसे आमी जे तोमर और हरे कृष्णा- हरे राम ओरिजनल सुनाई देते है, जो वाकई अच्छा लगता है क्योंकि आजकल पुराने हिट गानों को रीमेक कर ज्यादातर खराब कर दिया जाता है। कार्तिक की भूल भूलैया 2 को अनीस बाजमी निर्देशित कर रहे हैं। भूल भुलैया 2 को 20 May 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

भूल भुलैया 2 को पर्दें में आने पर 12 साल लग गए

कार्तिक की Bhool Bhulaiyaa 2 अक्षय कुमार की 2007 की सुपरहिट हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया की सीक्वल है। भूल भुलैया 2 उन सुपरहिट फिल्मों की सीक्वल में से है , जिसका दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतज़ार था। अक्षय की भूल भुलैया को सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने किया था| अक्षय की भूल भुलैया में विद्या बालन, अमीषा पटेल, शाइनी आहूजा, परेश रावल और राजकुमार यादव जैसे बेहतरीन कलाकार थे। भूल भुलैया का आमी जे तोमर और हरे कृष्णा- हरे राम गाना उन दिनों चार्टबस्टर साबित हुआ था , जो आज भी दर्शकों के द्वारा सुने जाते हैं।.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *